आधार कार्ड बनवाने और अपडेट करने के लिए इन दस्तावेज़ों की पड़ती है ज़रूरत
आधार से जुड़ी कई कल्याणकारी योजनाओं की वजह से यह किसी व्यक्ति द्वारा धारण किए जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों में से एक है। इसके अलावा यह पहचान का एक महत्वपूर्ण प्रमाण है और कहीं भी एवं कभी भी काम आ सकता है। अक्सर लोग आधार कार्ड के लिए आवेदन करते समय या अपडेट करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ों के बारे में भ्रमित रहते हैं। यहाँ जानिए आधार बनवाने या अपडेट करने के लिए किन दस्तावेज़ों की ज़रूरत होती है।
पते के प्रमाण के रूप में स्वीकार किए जाने वाले दस्तावेज़
आधार के आवेदन या अपडेट के लिए मुख्य रूप से दो तरह के दस्तावेज़ों की ज़रूरत होती है। पहला पते का प्रमाण और दूसरा पहचान का प्रमाण। पते के वैद्य प्रमाण के रूप में स्वीकार किए जाने वाले दस्तावेज़ों में बैंक स्टेटमेंट, पोस्ट ऑफ़िस अकाउंट स्टेटमेंट, राशन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी फोटो आईडी कार्ड, सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा जारी आईडी कार्ड और उपयोगिता बिल (पानी का बिल, बिजली बिल, गैस का बिल आदि) शामिल हैं।
पहचान के प्रमाण के रूप में स्वीकार किए जाने वाले दस्तावेज़
पासपोर्ट, पैन, राशन/PDS फोटो कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी फोटो पहचान पत्र/सर्विस फोटो आईडी पहचान के प्रमाण के रूप में स्वीकार्य हैं। UIDAI द्वारा स्वीकार किए जाने वाले अन्य प्रमाण NREGS जॉब कार्ड, शस्त्र लाइसेंस, फोटो बैंक क्रेडिट कार्ड/ATM, पेंशनर फोटो कार्ड, स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड, किसान फोटो पासबुक, विकलांगता आईडी कार्ड, संघ राज्य सरकार/संबंधित राज्य/ प्रशासन द्वारा जारी किया गया विकलांगता चिकित्सा प्रमाण पत्र ज़रूरी है।
आधार को लेकर आम लोगों में भ्रम
आधार के प्रमाणीकरण से संबंधित 26 सितंबर, 2018 के सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद सेवाओं के संबंध में आम लोगों में काफ़ी भ्रम पैदा हो गया है कि कहाँ आधार ज़रूरी है और कहाँ नहीं। बैंक खाते, दूरसंचार सेवाओं और स्कूल प्रवेश/प्रवेश परीक्षा जैसी सेवाओं के लिए आधार अब अनिवार्य नहीं है। हालाँकि पैन कार्ड बनवाने, इनकम टैक्स रिटर्न दाख़िल करने और सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए यह अब भी ज़रूरी है।