पुराने स्कूटर और मोटरसाइकिल खरीदने से पहले जांच जरूरी, हमेशा ध्यान रखें ये बातें
क्या है खबर?
मोटरसाइकिल हो या स्कूटर दोनों दोपहिया वाहनों की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है क्योंकि आज के व्यस्त जीवन में निजी यातायात वाहन की जरूरत बढ़ रही है।
नई मोटरसाइकिल और स्कूटर खरीदने वालों के साथ-साथ यूज्ड दोपहिया वाहनों की मांग में भी इजाफा हो रहा है।
यूज्ड वाहन खरीदना एक मुश्किल काम हो सकता है। इस लेख में कुछ युक्तियां दी गई हैं, जिनकी मदद से आप पुराने वाहन की जांच कर सकते हैं।
#1
पहले जानें अपनी खरीद का उद्देश्य
मोटरसाइकिल या स्कूटर चुनने से पहले आपको अपनी वाहन जरूरत के बारे में निश्चित होना चाहिए। यदि आप रोजमर्रा के आवागमन के लिए मोटरसाइकिल या स्कूटर की तलाश में हैं, तो आपको एक ऐसा मॉडल चुनना चाहिए जो अच्छा माइलेज दे सके और जिसमें कम रखरखाव की आवश्यकता पड़े।
यदि आप लॉन्ग रूट के लिए दोपहिया की तलाश में हैं, तो आपको ऐसे वाहन का चयन करना चाहिए जिसके इंजन की पावर क्षमता अच्छी हो।
जानकारी
यह सतर्कता जरूर बरतें
एक सबसे जरूरी बात यह भी है कि आप जिस किसी भी डीलर या व्यक्ति से वाहन ले रहे हैं उसके बारे में भी ठीक से पता कर लें। इसके अलावा ऑनलाइन यूज्ड वाहन बेचने वाली वेबसाइट्स पर भी चेक कर लें।
#2
बिंदु-दर-बिंदु करें वाहन चेक और टेस्ट राइड भी लें
वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी की पुस्तक को उसके कवर से मत आंकिए। इसी तरह मोटरसाइकिल हो या स्कूटर केवल लुक्स देख कर मत खरीदिये।
कोई भी निर्णय लेने से पहले वाहन को अच्छी तरह से टेस्ट राइड लेकर जांच लें। इसके अलावा इंजन के चारों ओर तेल रिसाव, फ्रेम में किसी प्रकार की जंग, इंजन से निकलने वाला धुआं या असामान्य आवाज, क्लच और ब्रेक आदि चीजों की भी जांच करें।
#3
सभी दस्तावेजों की करें जांच
वाहन की जांच-परख के बाद इससे संबंधित सभी दस्तावेजों की जांच करना भी जरूरी है। बिना उचित दस्तावेजों के वाहन न खरीदें, वरना आप कानूनी पचड़ों में पड़ सकते हैं।
मोटरसाइकिल या स्कूटर के दस्तावेजों से इसके इंजन और चेसिस नंबर का मेल कर लें। इनके साथ-साथ पंजीकरण प्रमाणपत्र, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUC) आदि भी जांच लें और वाहन खरीदते समय बिक्री रसीद या खरीद चालान भी साथ जरूर लें।
#4
कीमत कम करने का भी करें प्रयास
उपरोक्त सभी बिंदुओं को पूरा करने के बाद, यदि आप वाहन से संतुष्ट हैं, तो बेचने वाले व्यक्ति से कीमत की बात कीजिये। सौदा पक्का करने से पहले आप इंटरनेट की मदद लेकर उस वाहन की कीमत का एक अनुमान भी ले सकते हैं।
विक्रेता द्वारा बताई गई कीमत को वाहन में किसी टूट-फूट या कमी के खर्च के आधार पर भी कम कर सकते हैं।
वाहन खरीद के बाद सुनिश्चित करें की सभी दस्तावेज आपके नाम हो जाएं।