होंडा करेगी 4,885 अरब रुपये का नया निवेश, 30 नए इलेक्ट्रिक मॉडल लाने की तैयारी
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड ने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट में आपकी पकड़ मजबूत करने के लिए अपनी नई योजनाओं की घोषणा की है। इसके तहत कंपनी ने आने वाले दशक में अनुसंधान और विकास पर 64 बिलियन डॉलर (लगभग 4,885 अरब रुपये) खर्च करने की योजना बनाई है। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि 2030 तक होंडा ने वैश्विक स्तर पर 30 इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल को लाने का लक्ष्य रखा है।
हर साल होगा 20 लाख EV का उत्पादन
होंडा मोटर्स ने अपने लक्ष्यों के बारे में बात करते हुए कहा कि कंपनी की योजना में 2030 तक हर साल लगभग 20 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन शामिल है। इसका लक्ष्य टेस्ला इंक द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तेजी से बढ़ते बाजार में अपनी हिस्सेदारी हासिल करना है। टोकई टोक्यो रिसर्च इंस्टीट्यूट के विश्लेषक सेइजी सुगिउरा ने कहा कि होंडा की सालाना 20 लाख EV बनाने की योजना उम्मीद के मुताबिक है।
कंपनी ने कही यह बात
होंडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तोशीहिरो ने निवेश का जिक्र करते हुए कहा, "जहां तक अगले 10 सालों में संसाधन निवेश की बात है, हम अनुसंधान और विकास खर्चों में लगभग 8 ट्रिलियन येन ( लगभग 4,829 रुपये) का निवेश करने जा रहे हैं।"
लक्ष्य पूरा करने के लिए जनरल मोटर्स से मिलाया हाथ
अपने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए होंडा ने पहले ही जनरल मोटर्स से हाथ मिला लिया है। नई साझेदारी के तहत दोनों कंपनियां साथ मिलकर इलेक्ट्रिक वाहनों की एक पूरी सीरीज का विकास करेंगी, जिसमें कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर गाड़ियां भी शामिल हैं। ये गाड़ियां 2027 तक बाजार में आने की उम्मीद है। पहले चरण के रूप में साल 2024 में जनरल मोटर्स नए ग्लोबल आर्किटेक्चर के आधार पर होंडा के लिए दो इलेक्ट्रिक SUV का निर्माण शुरू करेगी।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
भारतीय बाजार के लिए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) कई दमदार बाइक्स को लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि 75 से 110cc सेगमेंट में सबसे अधिक बाइक्स हीरो बेचती है। इस सेगमेंट में होंडा के पास सिर्फ दो दोपहिया वाहन उपलब्ध हैं। ऐसे में अपने पोर्टफोलियो में नई बाइक्स को शामिल कर होंडा अपनी बिक्री को बढ़ाने की योजना बना रही है।