Page Loader
बजाज ने बढ़ाए अपनी मोटरसाइकिलों के दाम, इस साल दूसरी बढ़ोतरी
बजाज मोटरसाइकिलों के बढ़े दाम

बजाज ने बढ़ाए अपनी मोटरसाइकिलों के दाम, इस साल दूसरी बढ़ोतरी

Apr 20, 2022
12:30 pm

क्या है खबर?

हीरो और होंडा की तरह ही बजाज ने भी मोटरसाइकिलों की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है। इस साल दूसरी बार कीमतों में हुई बढ़ोतरी है और पिछली बार फरवरी में इनके दाम बढ़े थे। बता दें कि मूल्य वृद्धि ऐसे समय में हुई है जब बजाज ने पिछले महीने घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री में 40.97 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। कंपनी ने सेमीकंडक्टर की कमी को इसकी वजह बताई है।

#1

पल्सर 125 के सभी वेरिएंट्स के दाम बढ़े

कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद इस रेंज की सबसे लोकप्रिय बाइक पल्सर 125 के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में 2,176 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। यह चार वेरिएंट्स पल्सर 125 ड्रम BS6, डिस्क BS6, ड्रम स्प्लिट सीट और डिस्क स्प्लिट सीट में उपलब्ध है। इसमें दिया गया 124.4cc का इंजन दिया गया है, जो 11.64bhp की अधिकतम पावर देता है। इसका व्हीलबेस 1320mm है और इसमें ट्यूबलेस टायर लगाए गए हैं।

#2 & 3

पल्सर 150 ट्विन डिस्क और NS160

पल्सर 150 ट्विन डिस्क वेरिएंट के भी दाम बढ़ाए गए हैं, जिसके बाद इसकी कीमत 2,048 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1.12 लाख रुपये तक हो गई है। वहीं, पल्सर NS160 की कीमत बढ़कर अब 1.21 लाख रुपये हो गई है। इन दोनों बाइक्स में ही 150cc का इंजन दिया गया है, जो 8,500rpm पर 14bhp की 6,500rpm पर 13.25nm का टॉर्क देता है। पल्सर 160 का वजन 148 किलोग्राम और पल्सर 150 ट्विन डिस्क का वजन 150 किलोग्राम है।

#4 & 5

बजाज डोमिनार 250 और 400 की नई कीमत

अप्रैल महीने से बजाज के डोमिनार मॉडल्स की भी दाम बढ़ चुके हैं। डोमिनार 250 की कीमतों को 2,048 रुपये से बढ़ाया गया है, जिसके बाद नई कीमत 1.64 लाख रुपये हो गई है, जबकि डोमिनार 400 की कीमत 4,913 रुपये से बढ़कर 2.22 लाख रुपये हो गई है। वहीं, बजाज डोमिनार 250 और 400 में एक्सटेंशन के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ क्रमशः 248.77cc और 373.3cc का इंजन दिया गया है।

#6

बजाज प्लसर RS200

बजाज पल्सर RS200 की कीमत को 4,800 रुपये बढ़ा दिया गया है, जिससे इसकी नई कीमत 1.68 लाख रुपये हो गई है। इसे पूरी तरह से फेयर्ड डिजाइन लुक और डुअल टोन पेंटवर्क के साथ तैयार किया गया है। बाइक में फुल LED लाइटिंग सेटअप, डिजिटल इंस्ट्रुमेट कंसोल और 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं। पावर के लिये इसमें 199.5cc का लिक्विड कोल्ड इंजन दिया गया है जो 24.2 हॉर्सपावर से 18.7Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है।

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

इन कंपनियों ने भी बढ़ाए हैं दाम

बजाज के आलवा हीरो मोटोकॉर्प, होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया और यामाहा जैसी कंपनियों ने भी अपने बाइक्स के दाम बढ़ा दिए हैं। एक तरफ जहां हीरो ने 2,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है, वहीं यामाहा ने 4,500 रुपये तक अपने मॉडलों के दाम बढ़ा दिए हैं। कीमतों में इजाफे के अलावा इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। इन कंपनियों ने भी कीमत बढ़ोतरी का कारण कच्चे माल सहित इनपुट लागत में हुए इजाफे को बताया है।