दो लाख रुपये तक खरीदना चाहते हैं स्पोर्ट्स बाइक तो इन विकल्पों पर करें विचार
स्पोर्ट्स बाइक्स चलाने का शौक किसे नहीं है। आज के समय में लोग ऐसी बाइक खरीदना चाहते हैं, जो लुक में अच्छी हो और उसे चलाने में भी मजा आए। लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए दोपहिया वाहन कंपनियां भारत में ऐसी कई स्पोर्ट्स बाइक्स उतार रही हैं। अगर आप कोई किफायती स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाह रहे हैं तो हम आपके लिए दो लाख रुपये तक की कीमत वाले कुछ बेहतरीन विकल्प के बारे में जानकारी लाए हैं।
बजाज पल्सर 250: कीमत 1.45 लाख रुपये से शुरू
बजाज ने अपनी पल्सर 250 बाइक के 2022 वेरिएंट को जून में भारत में लॉन्च किया था। कंपनी ने इसे डिजाइनर ब्लैक-आउट व्हील्स के साथ दो वेरिएंट्स N250 और F250 के विकल्प में लॉन्च किया है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, नया फ्रंट काउल, LED प्रोजेक्टेड हेडलैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। बाइक में 248.7cc का 4-स्ट्रोक ऑयल-कूल्ड FI इंजन मौजूद है, जो 24.5PS की पावर और 21.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
यामाहा MT-15: कीमत 1.6 लाख रुपये से शुरू
यामाहा की MT-15 बाइक भी देश में उपलब्ध एक बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक है। इसमें एक्सटेंशन के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट, बेहद अलग दिखने वाला शानदार हेडलाइट्स और ऐरो आकार के मिरर दिए गए हैं। इसमें 155cc वाला सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ USD फोर्क्स और रियर एंड पर मोनोक्रॉस यूनिट दिया गया है।
यामाहा R15
स्पोर्ट्स सेगमेंट में यामाहा R15 V4 युवा ग्राहकों द्वारा सबसे अधिक पसंद की जाती है। भारत में इसकी खूब मांग है। इसका स्टैंडर्ड मॉडल 155cc के सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आता है, जो 18.23hp की पावर और 13.9Nm का टॉर्क बनाता है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। वहीं, यात्रियों की सुरक्षा के लिए बाइक में सिंगल-चैनल ABS के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगे हैं।
KTM RC 125
KTM RC 125 को बोल्टेड सब-फ्रेम के साथ संशोधित चेसिस पर बनाया गया है और इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम और उठा हुआ विंडस्क्रीन दिया गया है। इस बाइक में 124.5cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 20.4hp की पावर और 16.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक के फ्रंट में 320mm का डिस्क ब्रेक और रियर में 230mm का डिस्क ब्रेक के साथ 5-स्पोक वाले अलॉय व्हील्स मिलते हैं।
बजाज डोमिनार 250
बता दें कि बजाज डोमिनार 250 बाइक भी देश में उपलब्ध एक शानदार बाइक है। इसमें ड्यूल-टोन पेंट स्कीम, मस्कुलर फ्यूल टैंक, चौड़े हैंडलबार, स्प्लिट-टाइप सीट्स, ऑलवेज-ऑन LED हेडलाइट्स, डुअल बैरल एग्जॉस्ट सिस्टम, एंगुलर मिरर, ग्रैब रेल्स और स्प्लिट LED टेललाइट्स दिए गए हैं। इसमें 248.7cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है जो स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिए गए हैं।