रॉयल एनफील्ड ला रही है दो स्पेशल एडिशन बाइक, जानिये संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन
क्या है खबर?
मशहूर बाइक कंपनी रॉयल एनफील्ड दो नई बुलेट लॉन्च करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी स्क्रैम्बलर-स्टाइल वाली बुलेट 350 और 500 ट्रायल्स एडिशन लॉन्च करेगी।
ये क्लासिक 350 और 500 के प्लेटफॉर्म पर बनी ऑफ-रोड बाइक होंगी। कंपनी ने इस बाइक का टीजर वीडियो लॉन्च किया है।
हालांकि, इस वीडियो में बाइक से जुड़ी बहुत जानकारी सामने नहीं आई है।
आइये, जानते हैं कि इस बाइक की कीमत और स्पेसिफिकेशन क्या हो सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
देखिये, बाइक का टीजर वीडियो
Royal Enfield Bullet. The most enduring tale in motorcycling. Watch this space as another chapter unfolds. #RoyalEnfieldBullet #RidePure #PureMotorcycling pic.twitter.com/yQrv0DfTYX
— Royal Enfield (@royalenfield) March 26, 2019
जानकारी
ये हो सकता है इंजन
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 और 500 ट्रायल्स में क्लासिक वाला 346cc और 499cc सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन होगा। 346cc इंजन 19bhp का पावर और 28Nm का टॉर्क वहीं 499cc इंजन 27bhp का पावर और 41Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
अपडेट
हो सकते हैं ये अपडेट्स
नई स्पेशल एडिशन मोटरसाइकिल में क्लासिक प्लेटफॉर्म की कॉन्ट्रैस्ट कलर वाली चेसिस लगी है।
यह कंपनी की पहले से मौजूद बाइक जैसी होगी। माना जा रहा है कि कंपनी इसके इंजन और दूसरे मैकेनिकल बदलाव नहीं करेगी।
हालांकि, इसमें 3D रॉयल एनफील्ड लोगो, रंगीन फ्रेम और क्रॉम फिनिशिंग वाले फ्रंट फोर्क्स समेत कुछ अपडेट दिए जा सकते हैं।
ट्रायल्स सीरीज बाइक की स्टाइलिंग कंपनी की 1950 के दशक की ट्रायल मोटरसाइकिल से प्रेरित है।
अनुमान
ये हो सकती है कीमत
रॉयल एनफील्ड की नई स्क्रैम्बलर बाइक की कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई घोषणा नहीं की गई है। इसकी कीमत क्लासिक रेंज से लगभग 10 हजार रुपये ज्यादा हो सकती है।
क्लासिक रेंज की बात करें तो रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ABS की कीमत 1.53 लाख (एक्स शोरूम, दिल्ली) और क्लासिक 500 ABS की कीमत 2.11 लाख (एक्स शोरूम, दिल्ली) रुपये है।
इस लिहाज से देखें तो नई बुलेट की कीमत में पुरानी से ज्यादा फर्क नहीं होगा।