TVS ने लॉन्च की अपनी स्क्रैम्बलर बाइक रोनिन, कीमत 1.5 लाख रुपये से शुरू
TVS मोटर कंपनी ने भारत में अपनी नई रोनिन स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल लॉन्च की है। इसे रेट्रो डिजाइन थीम मिला है। बाइक को ऑल-LED लाइटिंग सेटअप के साथ लाया गया है और इसमें अपाचे RTR 200 4V से प्राप्त 20hp की पावर जनरेट करने वाला 225.9cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। साथ ही घरेलू बाइक निर्माता कंपनी राइडिंग गियर के रूप में रोनिन-ब्रांडेड मर्चेंडाइज भी पेश कर रही है। आइए, इस बाइक के बारे में जानते हैं।
कैसा है बाइक का लुक?
2022 TVS रोनिन में टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक, इंटीग्रेटेड T-शेप डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ गोल LED हेडलैंप, चौड़े हैंडलबार, क्रोमेड रियर फेंडर और स्लीक LED टेललाइट दिए गए हैं। बाइक नेविगेशन के लिए स्मार्ट X-कनेक्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पैक किया गया है। मोटरसाइकिल में 17 इंच के मिक्स्ड मेटल के पहिए दिए गए हैं। साथ ही इसमें ड्यूल पर्पज टायर भी दिए गए हैं।
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
TVS रोनिन में 225.9cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG) लगा है। यह इंजन अधिकतम 20hp की पावर और 19.93Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। मोटर को स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो 125 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है और एक लीटर पेट्रोल में 25 से 30 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
इन फीचर्स से लैस है बाइक
राइडर की सुरक्षा के लिए 2022 TVS रोनिन में दोहरे चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और साथ ही इसमें आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। कंपनी ने इस बाइक को दो राइडिंग मोड- रेन और अर्बन के साथ लाई है। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें सामने की तरफ गोल्डन के रंग के 41mm इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की छोर एक बॉक्स-सेक्शन स्विंगआर्म से जुड़ी एक गैस-चार्ज मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
इस कीमत पर लॉन्च हुई है बाइक
2022 TVS रोनिन के सिंगल-टोन सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1.49 लाख रुपये, डुअल-टोन सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1.56 लाख रुपये और ट्रिपल-टोन डुअल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1.69 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है।
न्यूजबाइट्स प्लस
पिछले कुछ महीनों से बढ़ती लागत और सेमीकंडक्टर की कमी के चलते भारतीय बाजार में मौजूद ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने वाहनों और बाइक्स के दाम बढ़ा रही हैं। ऐसे में पिछले महीने TVS मोटर कंपनी ने अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक अपाचे की कीमतों को वेरिएंट के आधार पर 750 रुपये से 1,500 रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की थी। अभी कुछ दिन पहले ही कंपनी ने अपनी अन्य बाइक की कीमतों को बढ़ाने की भी घोषणा की थी।