कावासाकी की इस बाइक पर मिल रही है 70,000 रुपये तक की छूट, जल्द उठाएं लाभ
अप्रैल महीने में दोपहिया वाहन निर्माता कावासाकी इंडिया अपनी एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल वर्सेस 650 पर भारी छूट दे रही है। यह मोटरसाइकिल 70,000 रुपये के स्पेशल डिस्काउंट वाउचर के साथ उपलब्ध है। यह ऑफर सीमित समय के लिए ही मान्य है और इसका लाभ उठाने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2022 है। बता दें कि कंपनी जल्द ही इसका 2022 एडिशन भी लाने वाली है, जिसे पिछले साल नवंबर में EICMA मोटरसाइकिल शो में पेश किया गया था।
अपडेटेड मॉडल को मिलेगा नया लाइटिंग सेटअप
कावासाकी वर्सेस 650 के लुक की बात करें तो इसमें 21 लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है और यह इसका वजन 218 किलोग्राम है। लाइटिंग के लिए हलोजन हेडलैंप्स, टेल लैंप्स और टर्न सिग्नल लैंप जैसे लाइटिंग फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, आगामी 2022 मॉडल में अपडेटेड हेडलाइट डिजाइन होगा जो मौजूदा मॉडल पर लगे हलोजन सेटअप के बजाय LED लाइटिंग पैक के साथ आएगा। वर्सेस 650 के अपडेटेड मॉडल को ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ TFT कलर डिस्प्ले भी मिलेगा।
पहले की तरह ही रहेगा इंजन
2022 वर्सेस 650 के मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन पुराने वर्जन के समान ही रहेंगे। इसे BS6 मानकों को पूरा करने वाला 650cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। इस इंजन को 64.8bhp की पावर और 60.7Nm का पीक टॉर्क देने के लिए तैयार किया गया है। दूसरी तरफ मोटरसाइकिल के हार्डवेयर में दोनों सिरों पर 17 इंच के अलॉय व्हील्स, इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनोशॉक, फ्रंट में डुअल डिस्क ब्रेक और पीछे सिंगल रोटर शामिल हैं।
क्या होगी नई कीमत ?
कीमत की बात करें तो कावासाकी वर्सेस 650 की मौजूदा कीमत 7.15 लाख रुपये है और यह वाउचर उस कीमत को घटाकर 6.45 लाख रुपये कर देता है। वहीं, 2022 वर्सेस 650 की भारत में लॉन्च होने की जानकारी अभी उपलब्ध नहीं हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
फरवरी में कावासाकी ने Z650 RS बाइक के ऐनिवर्सरी एडिशन को भी भारत में लॉन्च किया था। लुक और डिजाइन की बात करें तो कावासाकी Z650 RS के स्पेशल ऐनिवर्सरी एडिशन में नया फायरक्रेकर रेड रंग दिया गया है, जिसे कावासाकी Z1 बाइक से लिया गया है। यह बाइक 649cc के लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ आती है और इसे 6-स्पीड वाले मैनुअल गियरबॉक्स के साथ भी जोड़ा गया है।