
इन लग्जरी बाइक पर मिल रही है लाखों रुपये की छूट, 30 जून तक है ऑफर
क्या है खबर?
अगर आप ट्राएम्फ बाइक के शौकीन हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी अपने चुनिंदा मॉडल्स पर भारी छूट दे रही है।
कंपनी का एक डीलर दिल्ली और गुड़गांव में 2016 और 2017 मॉडल की बाइक पर आकर्षक छूट दे रहा है।
बेशक इन बाइक का मॉडल दो-तीन साल पुराना है, लेकिन ये बिल्कुल नई हैं।
यह जानकर आप चौंक सकते हैं कि इन बाइक पर लाखों रुपये तक की छूट मिल रही है।
स्कीम
पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर मिलेंगी बाइक
दिल्ली में स्थित वन ट्राएम्फ (One Triumph) डीलर यह शानदार छूट दे रहा है।
यह ऑफर सिर्फ 30 बाइक के लिए 30 जून तक चलेगा। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर ये बाइक बेची जा रही है।
डिस्काउंट के साथ-साथ डीलर की तरफ 0% की दर पर 100% फाइनेंस दिया जा रहा है। इसलिए अगर आप ज्यादा कीमतों के कारण ट्राएम्फ नहीं खरीद पाए तो आपके पास अब सुनहरा अवसर है।
आकर्षक छूट
इन बाइक पर मिल रही है लाखों की छूट
ट्राएम्फ स्ट्रीट ट्विन के नए मॉडल को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। फिलहाल इसकी कीमत 8.02 लाख रुपये हैं, लेकिन डिस्काउंट के बाद इसका पुराण मॉडल केवल 5 लाख रुपये में मिल रहा है।
यानी इस बाइक पर आपको 3 लाख रुपये से ज्यादा की छूट मिल रही है।
वहीं ट्राएम्फ स्ट्रीट स्क्रैम्बलर पर लगभग 3.43 लाख की छूट मिल रही है। इसकी कीमत 9.18 लाख रुपये है, लेकिन यह 5.75 लाख में मिल रही है।
जानकारी
ट्राएम्फ स्ट्रीट ट्रिपल एस पर इतनी छूट
ट्राएम्फ स्ट्रीट ट्रिपल एस भारत में काफी लोकप्रिय है। इसकी असल कीमत 9.75 लाख रुपये है, लेकिन वन ट्राएम्फ पर चल रही छूट के तहत यह बाइक आपको 6 लाख रुपये में मिल सकती है। इससे आप 3.75 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं।
आकर्षक छूट
बॉब्बर पर मिल रही है 4.28 लाख की छूट
बोन्नेविल्ले रेंज- ट्राएम्फ इस रेंज के तहत बॉब्बर, T100 और T120 की बिक्री करती है।
ये तीनों बाइक वन ट्राएम्फ से लेते हैं तो क्रमशः 6.40 लाख, 5.75 लाख रुपये और 6.50 लाख रुपये की कीमत पर मिल रही है।
बाजार में इनकी मौजूदा कीमत 10.68 लाख, 9.22 लाख और 10.37 लाख रुपये है।
इस हिसाब से बॉब्बर पर 4.28 लाख, T100 के लिए 3.47 लाख और T120 के लिए 3.87 रुपये की छूट मिल रही है।