
बारिश में कार के शीशे से धुंध साफ करता है डिफॉगर, जानिए कैसे करता है काम
क्या है खबर?
बारिश के दौरान कार की विंडशील्ड और अन्य शीशों पर धुंध या नमी जमा हो जाती है। इससे कार चलाने में दिक्कत आती है और कई बार सड़क का दृश्य साफ नहीं दिखने से दुर्घटना की भी संभावना बढ़ जाती है। इसमें डिफॉगर एक ऐसा टूल है, जो धुंध या नमी हटाने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे गाड़ी चलाते स्पष्ट दृश्यता मिलती है। आइये जानते हैं बारिश के दौरान कार में डिफॉगर कैसे काम करता है।
डिफॉगर
क्या होता है डिफॉगर?
डिफॉगर कांच पर गर्म और शुष्क हवा प्रवाहित कर नमी को वाष्प बनाकर उड़ा देता है। अधिकांश गाड़ियों में आगे और पीछे अलग-अलग डिफॉगर लगे होते हैं, जबकि कुछ में साइड खिड़कियों पर भी होता है। आगे का डिफॉगर कार के AC सिस्टम का उपयोग करता है, जबकि पीछे और साइड का डिफाॅगर इलेक्ट्रिक हीटिंग एलिमेंट्स से काम करता है। यह मॉडल के आधार पर ऑटोमैटिक या मैनुअल होता है। इसका उपयोग डिफॉगर बटन दबाकर किया जाता है।
फ्रंट डिफॉगर
फ्रंट डिफॉगर का ऐसे करें इस्तेमाल
फ्रंट डिफॉगर का उपयोग करने के लिए HVAC सिस्टम को पावर देने के लिए सबसे पहले इंजन चालू कर डैशबोर्ड पर डिफॉगर का बटन दबाएं। इसके बाद तापमान को गर्म करें और पंखे की गति बढ़ाएं, ताकि विंडशील्ड पर गर्म हवा फैले। AC चालू करने से हवा से नमी बाहर निकल जाती है, जिससे फॉगिंग जल्दी से दूर हो जाती है। अब केबिन के अंदर ताजी हवा आने के लिए एयर रीसर्कुलेशन मोड बंद कर दें।
रियर डिफॉगर
रियर डिफॉगर कैसे करता है काम
रियर डिफॉगर का उपयोग करने के लिए रियर विंडो आइकन और लहरदार रेखाओं के साथ चिह्नित बटन दबाएं। कुछ ही मिनटों में धुंध साफ होने के बाद सिस्टम अपने आप बंद हो जाएगा। रियर डिफॉगर चालू करने से साइड मिरर डिफॉगर सक्रिय हो जाता है। शीशों पर धुंध तब जमा होती है, जब अंदर-बाहर तापमान में उतार-चढ़ाव होता है। आप अंदर-बाहर सही एयर सर्कुलेशन, AC चालू कर या खिड़कियां थोड़ी खोलकर तापमान स्थिर रख इस समस्या से बच सकते हैं।