Page Loader
बारिश में कार स्टार्ट करते समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?
बारिश के मौसम में गाड़ियों की दिक्कतें बढ़ जाती हैं (तस्वीर: फ्रीपिक)

बारिश में कार स्टार्ट करते समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

May 23, 2025
10:20 pm

क्या है खबर?

बारिश के मौसम में गाड़ियों की दिक्कतें बढ़ जाती हैं। कई बार पानी में चलने या खड़े होने की वजह से कार अचानक बंद हो जाती है और स्टार्ट नहीं होती। ऐसे समय में जंप स्टार्ट ही एकमात्र विकल्प बनता है, लेकिन यह काम करने से पहले कुछ जरूरी सावधानियां बरतनी चाहिए। अगर सावधानी नहीं बरती गई तो बैटरी, स्टार्टर मोटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को नुकसान पहुंच सकता है। अब जानते हैं किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

बैटरी की स्थिति

कार और बैटरी की स्थिति पहले जांचें 

कभी भी जंप स्टार्ट से पहले देख लें कि कार का बोनट और बैटरी पूरी तरह से सूखे हों। अगर बैटरी या वायरिंग पानी में भीगी हो तो तुरंत जंप स्टार्ट न करें, इससे शॉर्ट सर्किट का खतरा होता है। किसी सुरक्षित और सूखी जगह पर ही यह प्रक्रिया करें। गाड़ी को न्यूट्रल में रखें और दोनों गाड़ियों का इंजन बंद रखें। बैटरी के टर्मिनल्स साफ और मजबूत जुड़े होने चाहिए।

केबल

जंप स्टार्ट केबल को सही ढंग से जोड़ें 

सबसे पहले रेड केबल को खराब कार की पॉजिटिव टर्मिनल से और फिर अच्छी कार की पॉजिटिव टर्मिनल से जोड़ें। इसके बाद ब्लैक केबल को अच्छी कार की नेगेटिव टर्मिनल से जोड़ें और फिर खराब कार के किसी अनपेंटेड मेटल हिस्से से जोड़ें, सीधे बैटरी से नहीं। इन बातों का ध्यान रखने से स्पार्किंग का खतरा कम होता है। सभी कनेक्शन सही से करने के बाद ही स्टार्टिंग की कोशिश करें।

अन्य

स्टार्ट करने के बाद धीरे-धीरे प्रक्रिया पूरी करें 

पहले हेल्पर कार को स्टार्ट करें और उसे कुछ मिनट तक चलने दें, ताकि बैटरी थोड़ी चार्ज हो जाए। इसके बाद खराब कार को स्टार्ट करें और स्टार्ट हो जाए तो सबसे पहले ब्लैक केबल और फिर रेड केबल को सावधानी से हटाएं। अब अपनी कार को कम से कम 15-20 मिनट तक चालू रखें, ताकि बैटरी ठीक से चार्ज हो जाए। अगर कार स्टार्ट नहीं हो रही हो तो किसी मैकेनिक की मदद लें।