LOADING...
भारत-UK के बीच FTA से ऑटोमोबाइल कंपनियों को हाेगा फायदा, शेयर बाजार में दिखा असर 
भारत-UK के बीच हुए FTA से भारतीय ऑटो कंपनियों को फायदा होगा (तस्वीर: एक्स/@satyagodara)

भारत-UK के बीच FTA से ऑटोमोबाइल कंपनियों को हाेगा फायदा, शेयर बाजार में दिखा असर 

May 07, 2025
11:16 am

क्या है खबर?

भारत और यूनाइटेड किंगडम (UK) के बीच हाल ही में हुए मुक्त व्यापार समझौते (FTA) का असर आज (7 मई) भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है। टाटा मोटर्स से लेकर आयशर मोटर्स के शेयरों में निवेशकों की रुचि बढ़ती दिख रही है। इस बढ़त में टाटा सबसे आगे और इसके बाद भारत फोर्ज, अशोक लीलैंड, TVS मोटर और MRF जैसी ऑटोमोबाइल कंपनियां हैं। निफ्टी ऑटो इंडेक्स के 15 में से 10 शेयर हरे निशान पर हैं।

टाटा मोटर्स 

सस्ती हो जाएंगी JLR की गाड़ियां 

भारत-UK के बीच हुए FTA के तहत मोटर वाहन आयात पर टैरिफ 100 फीसदी से घटकर 10 फीसदी रह जाएगा। दोनों देश ऑटो आयात के लिए कोटा भी लागू करेंगे। इस कदम से भारतीय उपभोक्ताओं के लिए UK की प्रीमियम गाड़ियां सस्ती हो जाएंगी। इससे सबसे बड़ा फायदा टाटा मोटर्स को होगा। इस समझौते से उसे अपने स्वामित्व वाली ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता जगुआर लैंड रोवर (JLR) की बिक्री बढ़ाने में मदद मिलेगी।

रॉयल एनफील्ड

UK में रॉयल एनफील्ड को मिलेगा बढ़ावा 

दोनों देशों की ओर से उठाए गए इस कदम से आयशर मोटर्स (रॉयल एनफील्ड) को भी ब्रिटेन में मजबूत उपस्थिति से लाभ, मार्जिन में सुधार और बिक्री बढ़ाने में सहयोग मिलने की संभावना है। साथ ही TVS मोटर को अपनी सहयोगी ब्रिटिश कंपनी नॉर्टन को तेजी से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। इसके अलावा यह FTA अन्य ऑटोमोबाइल कंपनियाें के लिए आयात लागत कम होने के कारण प्रतिस्पर्धा में सुधार करने का मौका प्रदान करेगी।