Page Loader
दिल्ली में लोग कम कीमत में बेच रहे पुरानी गाड़ी, जानिए क्या है कारण 
दिल्ली में ईंधन बंद होने पर लोगों को पुरानी गाड़ियां सस्ते में बेचनी पड़ रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

दिल्ली में लोग कम कीमत में बेच रहे पुरानी गाड़ी, जानिए क्या है कारण 

Jul 02, 2025
04:35 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए लागू किए नए नियम ने कार मालिकों प्रभावित करना शुरू कर दिया है। 1 जुलाई राजधानी में 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल कारों के लिए ईंधन देने पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही पता चलने पर इन गाड़ियों को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है। इसी के डर से यहां लोग अपनी पुरानी गाड़ियां बहुत कम कीमत पर बेचने को मजबूर हो गए हैं।

प्रभाव 

नियम का क्या पड़ा असर?

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CQM) के आदेश के बाद लागू किए नियम से दिल्ली निवासी वरुण विज भी प्रभावित हुए हैं। उन्हें 2015 में 84 लाख रुपये में खरीदी गई अपनी डीजल इंजन वाली लग्जरी SUV मर्सिडीज-बेंज ML 350 को मात्र 2.5 लाख रुपये में बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा। यह गाड़ी 10 सालों से उनके जीवन का हिस्सा रही है और उससे कई यादें जुड़ी हुई हैं। उन्होंने बताया कि हम हर सप्ताहांत 7-8 घंटे गाड़ी चलाते थे।

स्थिति 

ऐसी थी गाड़ी की स्थिति 

विज ने बताया कि गाड़ी बेहतरीन हालत में होने और 1.35 लाख किलोमीटर चलने के बावजूद नए नियम के तहत विकल्प की कमी के कारण बेचनी पड़ी। उन्होंने पिछले कई सालों से इस लग्जरी कार का बहुत ध्यान रखा, टायर बदलने और नियमित सर्विसिंग के अलावा ज्यादा समस्या नहीं आई। उन्हें उम्मीद थी कि वह गाड़ी के रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण करवा लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इसके बाद उन्हें गाड़ी बेचने के अलावा कोई विकल्प नजर नहीं आया।