Page Loader
गाड़ी लंबे समय तक बंद रखने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
गाड़ी लंबे समय तक बंद रहनी है तो सबसे पहले बैटरी का ध्यान रखें (तस्वीर: पिक्सेल्स)

गाड़ी लंबे समय तक बंद रखने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

May 23, 2025
07:54 pm

क्या है खबर?

कार और बाइक का लगातार उपयोग होने से हम उसकी देखभाल ठीक से कर पाते हैं। हालांकि, कई बार हमें किसी वजह से लंबे समय तक घर से दूर जाना पड़ता है और ऐसे में वाहन बंद रखना पड़ता है। अगर गाड़ी को हफ्तों या महीनों तक नहीं चलाया गया तो उसमें बैटरी, इंजन, टायर या पेट्रोल सिस्टम से जुड़ी कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। इसलिए जरूरी है कि गाड़ी बंद करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखा जाए।

बैटरी

बैटरी और टायर की देखभाल जरूर करें 

अगर गाड़ी लंबे समय तक बंद रहनी है तो सबसे पहले बैटरी का ध्यान रखें। बैटरी को पूरी तरह चार्ज करके रखें या टर्मिनल खोल दें, ताकि वह धीरे-धीरे डाउन न हो। टायरों में पूरी हवा भरवा लें और कोशिश करें कि गाड़ी को हफ्ते-दस दिन में थोड़ा हिलाएं, ताकि टायर फ्लैट न हो जाएं। बाइक को स्टैंड पर रखें और कार को समतल जमीन पर हैंडब्रेक लगाए बिना खड़ा करें।

इंजन ऑयल

इंजन ऑयल और फ्यूल टैंक का रखें ध्यान 

इंजन ऑयल गंदा है तो उसे बदलवा लें, क्योंकि खराब ऑयल इंजन को नुकसान पहुंचा सकता है। गाड़ी को बंद करने से पहले 5-10 मिनट स्टार्ट करके छोड़ दें, ताकि ऑयल अच्छी तरह फैल जाए। फ्यूल टैंक को आधा या पूरा भरवा लें, ताकि उसमें नमी न जम पाए। बाइक या स्कूटर का पेट्रोल बंद कर दें, ताकि वह धीरे-धीरे लीक न हो। यह छोटे कदम इंजन को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं।

 सफाई 

पूरी सफाई और ढककर रखें वाहन 

बाइक और कार को धोकर पूरी तरह सुखाएं, खासतौर पर बारिश के मौसम में। इसके बाद उसे कवर से अच्छे से ढक दें, ताकि धूल और नमी से बचाव हो। बाइक के साइलेंसर और कार की एग्जॉस्ट पाइप में कपड़ा या प्लास्टिक भर दें, ताकि उसमें चूहे या कीड़े न घुसें। इंजन के आसपास नेफ्थलीन बॉल्स रखें ताकि चूहे तार न काटें। इन सभी सावधानियों से आपकी गाड़ी लंबे समय तक सही हालत में बनी रह सकती है।