यामाहा ऐरोक्स बनाम होंडा वरिओ: दोनों में से कौन सा स्कूटर है बेहतर?
होंडा ने अपना नया स्कूटर वरिओ 160 को पेश किया है, जिसे भारतीय बाजार में पहले से मौजूद यामाहा एरोक्स 155 के प्रतिद्वंदी के रूप में देखा जा रहा है। लुक से लेकर इंजन तक में ये दोनों स्कूटर एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। इसलिए आज हम इन दोनों स्कूटरों की तुलना करने जा रहे हैं, ताकि अगर आपको इनमें से एक चुनना हो तो आप सही निर्णय लें सकें। आइए जानें।
लुक्स के मामले में कौन है शानदार?
वरिओ को काफी शार्प और आकर्षक बॉडी डिजाइन मिला है जो इसके पिछले मॉडल वरिओ 150 से भी बड़ा है। आगे की तरफ इसमें LED डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) के साथ नया ट्विन-प्रोजरक्टर LED हेडलैंप दिया गया है। इसमें LED पोजिशन लैंप के साथ टर्न इंडिकेटर्स भी हैं। दूसरी तरफ डिजाइन की बात करें तो यामाहा ऐरोक्स 155 में हेडलाइट-माउंटेड फ्रंट एप्रन, स्प्लिट-स्टाइल फुटबोर्ड और स्टेप-अप सीट उपलब्ध है जिसके नीचे 24.5 लीटर स्टोरेज स्पेस दिया गया है।
इंजन के मामले में किसने मारी है बाजी?
पावरट्रेन के मामले में दोनों ही स्कूटरों में दमदार इंजन दिया गया है। वरिओ में 160cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 13.4Nm के पीक टॉर्क के साथ अधिकतम 15bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। दूसरी तरफ ऐरोक्स 155 को RI5 बाइक के इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 155cc, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ 14.8hp की पावर और 13.9Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
किसमें है ज्यादा फीचर्स?
फीचर्स के मामले में वरिओ फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, बड़ा 18-लीटर का अंडर सीट कैपेसिटी, स्टैंडर्ड USB चार्जर और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। स्कूटर पर लगा मीटर कंसोल ईंधन स्तर, तय की गई दूरी, औसत ईंधन खपत, स्पीड आदि सूचनाओं को प्रदर्शित करने में सक्षम है। वहीं, एरोक्स स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लाइटिंग के लिए एक ऑल LED सेटअप और बॉडी-कलर्ड 14-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
दोनों स्कूटरों में सुरक्षा का रखा गया है ध्यान
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो राइडर की सुरक्षा और सड़कों पर बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए कंपनी ने ऐरोक्स 155 स्कूटर में ड्यूल चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिया है, जबकि सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। वहीं, वरिओ के सस्पेंशन में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ ड्यूल स्प्रिंग सिस्टम दिया गया है।
कौन सा स्कूटर है ज्यादा किफायती?
वरिओ स्कूटर के CBS ट्रिम को 1.34 लाख रुपये और ABS वाले वेरिएंट को 1.48 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। अगर ऐरोक्स स्कूटर की बात करें इसके स्टैण्डर्ड रेसिंग ब्लू और ग्रे वर्मिलियन 1.29 लाख रुपये और मॉन्स्टर एनर्जी मोटो GP 1.31 लाख रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए है। इस तरह कीमत और फीचर्स के मामले में यामाहा ऐरोक्स स्कूटर आपके लिए ज्यादा सही साबित होगा।