Page Loader
फरवरी में आ रही हैं ये दमदार गाड़ियां, जानिए इनके बारे में
फरवरी में आ रही हैं ये दमदार गाड़ियां

फरवरी में आ रही हैं ये दमदार गाड़ियां, जानिए इनके बारे में

लेखन अविनाश
Feb 01, 2022
09:30 am

क्या है खबर?

भारत ऑटो निर्माताओं का पसंदीदा बाजार है। यहां हर साल लाखों गाड़ियां खरीदी जाती हैं। इस बात का ध्यान रखते हुए कंपनियां अपनी बेहतरीन गाड़ियां बाजार में लाती हैं। जनवरी में ही टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी जैसी कंपनियों ने अपनी CNG कारें लॉन्च की थीं। वहीं, कई अन्य कंपनियां भी आने वाले महीनो में अपनी नई गाड़ियां लॉन्च करने की योजना बना रही हैं। आइए उन गाड़ियों के बारे में जानते हैं जो फरवरी में लॉन्च होने वाली हैं।

#1

मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट

मारुति सुजुकी की नई 2022 बलेनो के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। जानकारी के मुताबिक, मारुति के नेक्सा डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसमें मस्कुलर बोनट, क्रोम आउटलाइन के साथ ब्लैक-आउट ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, पावर एंटेना और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर दिए गए हैं। अतिरिक्त फीचर्स के रूप में कार में रिमोट कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटो AC और फॉलो मी होम हैडलैंप्स मिलेंगे।

#2

किआ करेंस

किआ इंडिया ने अपनी आगामी कैरेंस MPV को आधिकारिक तौर पर पेश कर चुकी है और इसके लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। कैरेंस को पांच वेरिएंट्स- प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस में भारत में लाया जा रहा है। यह मैनुअल ट्रांसमिशन और डुअल-टच ट्रांसमिश (DCT) के साथ कुल 15 ट्रिम्स में आएगी। कैरेंस को 1.5 लीटर और 1.4 लीटर के पेट्रोल और 1.5 लीटर के डीजल पावरट्रेन के साथ लॉन्च किया जाएगा।

#3

ऑडी Q7

ऑडी ने अपनी आगामी 2022 Q7 फेसलिफ्ट SUV के लिए आधिकारिक तौर पर बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। इस लग्जरी SUV को एक नए इंजन के साथ फरवरी के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। भारत में 2021 ऑडी Q7 फेसलिफ्ट को 55 TFSI अवतार में पेश किया जाएगा, जिसमें एक 3.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 335hp की पावर और 500Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

#4

नई जीप कंपास ट्रेलहॉक

जीप इंडिया की साल की पहली लॉन्च नई कंपास ट्रेलहॉक होगी। कंपनी ने हाल ही में आधिकारिक तौर पर पुष्टि की थी कि नई जीप कंपास ट्रेलहॉक को इस साल फरवरी में लॉन्च किया जाएगा। इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और अधिक ऑफ-रोड फोकस्ड फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलेगा। इंजन की बात करें तो इसे एकमात्र 2.0-लीटर मल्टी-जेट डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है जो 167 hp की पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

#5

लेक्सस NX 350h

लेक्सस इंडिया जल्द ही देश में नई लेक्सस NX 350H लॉन्च करेगी। इसके लिए आधिकारिक बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। इसमें 2.5-लीटर का चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिए जाने की उम्मीद है जिसे दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ जोड़ा गया है। बता दें कि यह इंजन 236Hp की कंबाइन पावर जनरेट करती है। नई लेक्सस NX 350h भारत में तीन वैरिएंट में उपलब्ध होगी, जिनका नाम एक्सकेसाइट, लग्जरी और F-स्पोर्ट है।