Page Loader
अब घर बैठे खरीदें हीरो के ये नौ दोपहिया वाहन, कंपनी ने लाइव किया वर्चुअल शोरुम

अब घर बैठे खरीदें हीरो के ये नौ दोपहिया वाहन, कंपनी ने लाइव किया वर्चुअल शोरुम

May 01, 2021
10:46 am

क्या है खबर?

कोरोना वायरस महामारी के कारण ज्यादातर कंपनियों ने ग्राहकों को ऑनलाइन सुविधाएं देना शुरू कर दिया है ताकि उन्हें अपने घर से बाहर न जाना पड़े। अब हीरो मोटोकॉर्प ने भी इस दिशा में बढ़ाते हुए वर्चुअल शोरुम लाइव कर दिया है। ग्राहकों को अब कंपनी के दोपहिया वाहन खरीदने के लिए हीरो के डीलरशिप पर जाने की जरूरत नहीं है। वे घर से ही कंपनी के वर्चुअल शोरुम से दोपहिया वाहन खरीद सकते हैं।

जानकारी

वर्चुअल शोरुम पर हो रही इन नौ दोपहिया वाहनों की बिक्री

बता दें कि अभी हीरो मोटोकॉर्प वर्चुअल शोरुम से कंपनी केवल नौ दोपहिया वाहनों की बिक्री कर रही है, जिसमें बाइक्स और स्कूटर्स दोनों शामिल हैं। ग्राहकों के पास वर्चुअल शोरुम से हीरो Xpulse 200, Xtreme 200S, Xtreme 160R, प्लेजर प्लस, मेस्ट्रो एज 125, मेस्ट्रो एज 110, डेस्टिनी 125, स्पलेंडर प्लस और पैशन प्रो खरीदने का मौका है। कुछ समय बाद कंपनी यहां से अपने अन्य दोपहिया वाहनों की बिक्री भी शुरू कर सकती है।

तरीका

केवल 5,000 रुपये देकर करें बुकिंग

कोई भी ग्राहक इन नौ दोपहिया वाहनों में से किसी एक को 5,000 रुपये में बुक कर सकता है और बाकी के पैसे का भुगतान कंपनी के डीलरशिप पर जाकर करने का विकल्प चुन सकता है। बाइक और स्कूटर बुक करने के अलावा कोई भी ग्राहक उनके लिए अलग से एक्सेसरीज भी खरीद सकता है। इच्छुक ग्राहक बुकिंग प्रक्रिया में सहायता के लिए अपने संबंधित डीलर से कॉलबैक करने का अनुरोध भी कर सकते हैं।

जानकारी

वाहन की एक्स शोरुम कीमत जानने के लिए करना होगा यह

ग्राहकों को सबसे पहले अपनी पसंद का दोपहिया वाहन का चयन करना होगा। इसके बाद पसंदीदा राज्य और क्षेत्र का चयन करते ही उनके सामने वाहन की अपडेटेड एक्स शोरुम कीमत आ जाएगी। हालांकि, ग्राहक को ऑन रोड कीमत का पता यहां से नहीं चलेगा, लेकिन भविष्य में अपने ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कंपनी यह सुविधा भी देगी। हीरो के वर्चुअल शोरुम iOS और एंड्रॉयड डिवाइसेस दोनों के लिए उपलब्ध हैं।

बयान

ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कंपनी लगातार कर रही प्रयास

कंपनी के सेल्स और आफ्टरसेल्स के हेड नवीन चौहान का कहना है कि हीरो में ग्राहकों के वाहन खरीदने के अनुभव को बेहतर करने के लिए कंपनी लगातार प्रयास कर रही है। मैसेजिंग ऐप पर आधारित चैटबॉट सेवाएं लॉन्च करने के बाद अब कंपनी ग्राहक के घरों और कमारों तक हीरो के शोरुम पहुंचा रही है। कंपनी की इस पहल से ग्राहकों को काफी फायदा होगा। उन्हें दोपहिया वाहन बुक करने के लिए ऐसी स्थिति में बाहर नहीं जाना पड़ेगा।