होंडा मोटर कंपनी बना रही बाइक्स के लिए एयरबैग, जानिए कैसे करेगा काम
दुनियाभर में हर साल लाखों लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवा देते हैं। ज्यादातर दुर्घटना में दोपहिया वाहन चालकों की जान जाती है। इन हादसों में चालक की जान कैसे बचाई जाए, इस पर कई कंपनियां काम कर रही हैं। वाहन निर्माता होंडा दोपहिया वाहनों के लिए एयरबैग बनाने पर काम कर रही है। इस समय कंपनी दो तरह के एयरबैग बना रही है। कंपनी ने इन एयरबैग के डिजाइन के लिए पैटेंट भी फाइल कर दिया है।
कैसे काम करेगा दोपहिया वाहनों पर एयरबैग?
स्कूटर और बाइक में एयरबैग फीचर्स के लिए होंडा ने एडवांस सिम्युलेशन टूल के साथ इस एयरबैग के प्रारंभिक कांसेप्ट को तैयार किया है। इसका क्रैश टेस्ट भी किया जा चुका है और इसे जल्द ही बेहतर तरीके से पेश किया जा सकता है। खबरों की मानें तो दोनों एयरबैग को दोपहिया वाहन के फ्रेम के ऊपर लगाया जाएगा। दुर्घटना की स्थिति में यह पलक झपकते ही खुल जायेगा। इसकी मदद से हादसों में लोगों की जानें कम जाएंगी।
दो तरह से एयरबैग पर चल रहा काम
जानकारी के लिए आपको बता दें कि होंडा अलग करने योग्य दो तरह के एयरबैग बनाने पर काम कर रही है। पहले एयरबैग सिस्टम को राइडर सीट के नीचे रखा जायेगा। जो दुर्घटना के दौरान अपने आप खुल जायेगा और चालक को पूरी तरह से ढक लेगा। इससे चालक को बेहतर सुरक्षा मिलेगी। वहीं दूसरे एयरबैग सिस्टम को चालक और यात्री सीट के बीच में लगाया जा सकेगा। यह बाइक पर बैठे दो लोगों को सुरक्षा प्रदान करेगा।
एयरबैग के साथ आती है होंडा गोल्ड विंग टूर बाइक
पिछले साल ही होंडा ने अपनी गोल्ड विंग टूर बाइक को लॉन्च किया था। यह नया मॉडल जापान से कम्प्लीटली बिल्ट-अप (CBU) रूट के जरिये भारतीय बाजार में बेचा जाता है। इसमें एयरबैग को शामिल किया गया है। बाइक में ऑटोमेटिक एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, ऑल LED लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें स्टोरेज कैपेसिटी को 121 लीटर तक बढ़ा दिया गया है, जो मोटरसाइकिल को आरामदायक, आकर्षक और सभी तरह की सुविधा से लैस होने में मदद करता है।
होंडा गोल्ड विंग 1833cc का इंजन
गोल्ड विंग मोटरसाइकिल में 1833cc का लिक्विड-कूल्ड 4-स्ट्रोक 24-वाल्व SOHC फ्लैट-6 इंजन मिलता है, जो 5,500 rpm पर 124.7 bhp की अधिकतम पावर और 4,500rpm पर 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा मोटरसाइकिल में थ्रॉटल बाय वायर (TBW) इंजन मैनेजमेंट और टूर, स्पोर्ट, ईकॉन और रेन जैसे चार राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। वहीं, कंपनी ने इसके मैन्युअल ट्रांसमिशन वेरिएंट में असिस्ट और स्लिपर क्लच भी दिया है।
ये कंपनियां भी बना रही बाइक्स के लिए एयरबैग
बाइक्स में एयरबैग फीचर्स लगाने के लिए पियाजियो कंपनी काम कर रही है। कंपनी ने इसके लिए ऑटोमेटिव सेफ्टी सिस्टम मुहैया करवाने वाली कंपनी ऑटोलिव से समझौता किया है। दोनों कंपनियां साथ मिलकर एयरबैग बना रही हैं।