हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च हुई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, जानिए इसके फीचर्स
क्या है खबर?
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने आखिरकार भारत में अपनी ग्रैंड विटारा SUV को लॉन्च कर दिया है।
इस गाड़ी में हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5-लीटर K15C डुअल-जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस कार को दो ट्रिम्स माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रांग हाइब्रिड सहित कुल छह वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।
देश में इस कार को छह मोनोटोन और तीन ड्यूल-टोन रंगों के विकल्प में उतारा गया है।
डिजाइन
कैसा है ग्रैंड विटारा का लुक?
डिजाइन की बात करें तो ग्रैंड विटारा काफी हद तक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेची जाने वाली नई S-क्रॉस जैसी लगती है।
इसमें एक नया डुअल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप, नई रूफ रेल्स, नया डुअल-टोन फ्रंट और रियर बंपर और नए रैप-अराउंड LED टेल लाइट्स शामिल किए गए हैं।
इसके अलावा SUV में इंटीग्रेटेड LED, फॉग लाइट, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, नया डायमंड-कट 17-इंच के अलॉय व्हील्स, ब्लैक-आउट ए, बी, और सी-पिलर्स, रियर वाइपर और वॉशर भी दिए गए हैं।
फीचर्स
ये फीचर्स बनाते हैं SUV को और भी खास
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में हेड-अप डिस्प्ले (HUD) दिया गया है। यह एक छोटी स्क्रीन होती है, जो गाड़ी चलाते समय ड्राइवर का ध्यान भटकने से बचाती है। साथ ही इस गाड़ी मेें 360 डिग्री व्यू कैमरा को भी शामिल किया गया है।
इस SUV में दो ड्राइविंग मोड्स, ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) और 2-व्हील ड्राइव दिए गए हैं। इसे ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं।
वहीं, इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) भी दिया गया है।
इंजन
ग्रैंड विटारा में दिया गया है हाइब्रिड इंजन
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ चार सिलेंडर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 103bhp की पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने सक्षम है।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल या पैडल शिफ्टर के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
इसके अलावा, इसमें चार ड्राइविंग मोड्स ऑटो, स्पोर्ट्स, स्नो और लॉक दिए गए हैं।
फीचर्स
ग्रैंड विटारा के केबिन में दिए गए हैं ये फीचर्स
कार का केबिन लेटेस्ट फीचर्स से लैस है। इसमें एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
साथ ही इसमें 6-स्पीकर वाला अरकमिस ऑडियो सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, एंबियंट लाइटिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट शामिल हैं। ग्रैंड विटारा पैरानॉमिक सनरूफ पाने वाली पहली मारुति कार है।
सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, पार्किंग कैमरा और सेंसर्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS),स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट और EBD जैसे फीचर्स शामिल हैं।
कीमत
क्या है ग्रैंड विटारा की कीमत?
कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में इस SUV के बेस सिग्मा मॉडल को 10.45 लाख रुपये, डेल्टा को 11.90 लाख रुपये, जेटा को 13.89 लाख रुपये, अल्फा को 15.39 लाख और अल्फा AWD को 16.89 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है।
इसके स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड मॉडल जेटा प्लस और अल्फा प्लस की कीमत क्रमश: 18 और 19.5 लाख रुपये होगी। देश में इस गाड़ी का मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी गाड़ियों से है।
न्यूजबाइट्स
2024 में कंपनी लाएगी अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी
मारुति सुजुकी देश में कई नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी 2024 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च करेगी।
कंपनी की पहली गाड़ी एक मिड साइज SUV होगी, जिसे फिलहाल YY8 कोडनेम दिया गया है। मारुति इस कार को टोयोटा से साथ मिलकर बना रही है।
इसकी लंबाई लगभग 4.2 मीटर होने की उम्मीद है। इलेक्ट्रिक कार को 27PL स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर पर बनाया जाएगा, जो टोयोटा के 40PL प्लेटफॉर्म से ली जाएगी।
पोल