प्योर EV ने लॉन्च की भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक इकोड्रिफ्ट, कीमत एक लाख रुपये
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी प्योर EV ने भारत में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक प्योर ईकोड्रिफ्ट (ecoDryft) लॉन्च कर दी है। इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। मार्च 2023 से इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी। इसे बेहद ही साधारण लुक दिया गया है। इसमें LED लाइटिंग सेटअप और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मौजूद है। यह एक इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन द्वारा समर्थित है और एक बार चार्ज करने पर 130 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
बाइक में मिलेगा चार रंगों का विकल्प
प्योर इकोड्रिफ्ट इलेक्ट्रिक बाइक में एक स्लोपिंग फ्यूल टैंक जैसा डिजाइन दिया गया है, जिसके अंदर बैटरी पैक दिया गया है। इसमें पिलियन ग्रैब रेल के साथ एक सिंगल-पीस सीट, चौड़ा हैंडलबार और पिलियन फुटरेस्ट भी है। बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लाइटिंग के लिए ऑल-LED सेटअप और स्मार्ट लॉक उपलब्ध है। इसमें स्टाइलिश ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिया गया है। बाइक का वजन 101 किलोग्राम है और यह ब्लैक, रेड, ग्रे और ब्लू शेड्स में उपलब्ध है।
सिंगल चार्ज में 130 किलोमीटर चलेगी प्योर इकोड्रिफ्ट
प्योर इकोड्रिफ्ट इलेक्ट्रिक बाइक में 3kW की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 3kWh की बैटरी पैक दी गई है। इस सेटअप के साथ यह बाइक मात्र 10 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। साथ ही इस बाइक की टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटे है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह बाइक 130 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।
इन फीचर्स से लैस होगी इलेक्ट्रिक बाइक
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए प्योर ईकोड्रिफ्ट इलेक्ट्रिक बाइक के आगे के पहिये पर डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स ड्राइव, क्रॉस ओवर और थ्रिल भी दिया गया है। इस दोपहिया वाहन के सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें सामने की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन कॉइल्ड स्प्रिंग्स दिया गया है। इस बाइक को खास लंबी दूरी की यात्रा के लिए बनाया गया है।
क्या है इस बाइक की कीमत?
भारत में प्योर ईकोड्रिफ्ट इलेक्ट्रिक बाइक को 99,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.15 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) हैं। इसकी डिलीवरी मार्च में शुरू होगी।
डिवोट मोटर्स भी लाएगी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक
इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप डिवोट मोटर्स ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक बाइक पेश की थी। कंपनी जल्द ही इस बाइक का उत्पादन शुरू करने वाली है। अपकमिंग बाइक को नियो-रेट्रो डिजाइन मिला है। इसे खास भारतीय मौसम और सड़कों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस ऑल-इलेक्ट्रिक बाइक में हाई-परफॉर्मेंस 9.5kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इस बाइक की कीमत करीब 2.5 से 3.5 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।