Page Loader
नितिन गडकरी ने कार निर्माताओं से किया छह एयरबैग नियम का पालन करने का आग्रह
नितिन गडकरी का कार कंपनियों से छह एयरबैग नियम का पालन करने का आग्रह

नितिन गडकरी ने कार निर्माताओं से किया छह एयरबैग नियम का पालन करने का आग्रह

Sep 15, 2022
05:30 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी हाल ही में भारतीय कारों में छह एयरबैग अनिवार्य करने के नियम को बढ़ावा देने के लिए सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने सभी वाहन निर्माताओं से कारों में यात्रियों की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार के साथ सहयोग करने का आग्रह किया है। इसके लिये छह एयरबैग और रियर सीटबेल्ट अलर्ट सिस्टम से संबंधित नियमों को इस वित्तीय वर्ष के अंत तक लागू किए जाने की उम्मीद है।

जरूरत

क्यों जरूरत पड़ रही नियमों की?

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल भारत में सड़क दुर्घटनाओं के कारण लगभग 1.55 लाख मौतें हुई थीं। टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद से एक बार फिर बेहतर सड़क सुरक्षा पर नए सिरे से जोर दिया जाने लगा है। हालांकि, मंत्रालय द्वारा यात्री सुरक्षा के लिये छह एयरबैग अनिवार्य करने के प्रस्तावित नियम पर घरेलू वाहन निर्माताओं की ओर से कुछ विरोध दर्ज कराया गया था।

आग्रह

'गुणवत्ता के प्रति जागरूक रहें, लागत के प्रति नहीं'

इस बीच, गडकरी ने सभी कार निर्माताओं से लागत के इतर गुणवत्ता पर ध्यान देने का आग्रह किया है। ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ACMA) को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में बनकर निर्यात होने वाली कारें छह एयरबैग से लैस होती हैं, लेकिन यहां बिक्री किये जाने वाले मॉडल्स में इस महत्वपूर्ण सुरक्षा सुविधा को नजरअंदाज कर दिया जाता है। उनके अनुसार, नए नियमों से 2024 के अंत तक सड़क दुर्घटनाओं में भारी कमी आएगी।

जागरूकता

प्राथमिकता में है जनता के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता बढ़ाना

जर्मनी या जापान जैसे विकसित देशों की तुलना में भारत में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या बहुत अधिक है। हालांकि. यह अलग बात है कि यहां बहुत सी घटनाएं दर्ज भी नहीं हो पाती हैं। केंद्र सरकार अब छह एयरबैग के लाभों का विज्ञापन करके आम जनता को सड़क सुरक्षा मानदंडों के बारे में जागरूकता को प्राथमिकता दे रही है। इसी उपलक्ष में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के एक नये वीडियो का भी प्रचार हो रहा है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

मारुति सुजुकी के चेयरपर्सन आरसी भार्गव ने कारों में छह एयरबैग जोड़ने को लेकर इनकी कीमत में उछाल आने का अनुमान लगाया था। उनके अनुसार, इससे वाहनों की एक्स शोरूम लागत में करीब 25,000 रुपये का इजाफा हो जाएगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि छोटी कारों को कई संरचनात्मक परिवर्तनों की आवश्यकता होगी, जिससे अंतिम लागत और बढ़ेगी। हालांकि, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के अनुसार, कार में एक एयरबैग लगाने की कीमत लगभग 800 रुपये आती है।