अब बाइक में मिलेंगे एयरबैग, होंडा की गोल्ड विंग टूर हुई लॉन्च
होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने मंगलवार को भारत में 2022 गोल्ड विंग टूर लॉन्च कर दिया है। यह नया मॉडल जापान से कम्प्लीटली बिल्ट-अप (CBU) रूट के जरिए भारतीय बाजार में बेचा जाएगा। बाइक का इंजन इसके मौजूदा मॉडल के समान ही है। हालांकि, इसके डिजाइन में थोड़े बदलाव किये गए हैं। वहीं, नए फीचर्स के तौर पर इसमें एयरबैग को शामिल किया गया है। आइए, इस बाइक के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
कैसा है बाइक का लुक?
गोल्ड विंग होंडा की अब तक की सबसे बेहतरीन बाइक्स में से एक है। बाइक में ऑटोमेटिक एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, ऑल LED लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा 2022 होंडा गोल्ड विंग में स्टोरेज कैपेसिटी को 121 लीटर तक बढ़ा दिया गया है, जो मोटरसाइकिल को आरामदायक, आकर्षक और सभी तरह की सुविधा से लैस होने में मदद करता है। इसे शानदार लुक देने के लिए मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट के साथ गन मेटैलिक ब्लैक कलर दिया गया है।
पॉवरफुल इंजन के साथ आती है यह बाइक
गोल्ड विंग मोटरसाइकिल में 1,833cc का लिक्विड-कूल्ड 4-स्ट्रोक 24-वाल्व SOHC फ्लैट-6 इंजन मिलता है, जो 5,500 rpm पर 124.7 bhp की अधिकतम पावर और 4,500rpm पर 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा मोटरसाइकिल में थ्रॉटल बाय वायर (TBW) इंजन मैनेजमेंट और टूर, स्पोर्ट, ईकॉन और रेन जैसे चार राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। वहीं, कंपनी ने इसके मैन्युअल ट्रांसमिशन वेरिएंट में असिस्ट और स्लिपर क्लच भी दिया है।
बाइक में दिए गए हैं ये फीचर्स
राइडरों को सुविधा और कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए 2022 गोल्ड विंग टूर में एप्पल कार प्ले और एंड्रोइड ऑटो को सपोर्ट करने वाला इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर दिया गया है। इसकी मदद से राइडर अपने टेलीफोन नंबर और म्युजिक प्लेलिस्ट की जानकारी और कंटेंट पा सकेंगे। इसके अलावा इसमें दो USB टाईप-C पोर्ट्स भी दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें ABS, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल, डुअल कम्बाइंड ब्रेक सिस्टम और एयरबैग को जोड़ा गया है।
इस कीमत पर लॉन्च हुई है बाइक
भारत में यह बाइक 39.20 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च हुई है। होंडा ने अपने एक्सक्लुसिव बिग विंग डीलरशिप्स गुरूग्राम, मुंबई (महाराष्ट्र), बैंगलुरू, इंदौर, कोची, हैदराबाद और चेन्नई में 2022 गोल्ड विंग टूर की बुकिंग शुरू कर दी है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड ने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट में आपकी पकड़ मजबूत करने के लिए अपनी नई योजनाओं की घोषणा कर चुकी है। इसके तहत कंपनी ने आने वाले दशक में अनुसंधान और विकास पर 64 बिलियन डॉलर (लगभग 4,892 अरब रुपये) खर्च करने की योजना बनाई है। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा था कि 2030 तक होंडा ने वैश्विक स्तर पर 30 इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल को लाने का लक्ष्य रखा है।