मार्च में इन कारों पर मिल रहा शानदार ऑफर, जानिये किस पर कितनी छूट?
कार निर्माता कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए समय-समय पर आकर्षक ऑफर लाती हैं। वित्तीय वर्ष 2022-23 के समापन से पहले कंपनियां अपना पुराना स्टॉक खत्म करने के लिए मार्च में डिस्काउंट ऑफर दे रही हैं। ये एक्सचेंज, कैशबैक और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में मिल रहा है। सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस, महिंद्रा जीप, जीप कंपास, फॉक्सवैगन टिगुआन, हुंडई वरना, स्कोडा कुशाक जैसी कारों पर इस महीने शानदार छूट मिल रही है। आइये पूरी खबर जानते हैं।
सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस पर मिल रहा सबसे बड़ा ऑफर
मार्च में वैसे तो कई कार निर्माता कंपनियां शानदार ऑफर दे रही हैं, लेकिन सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस पर सबसे ज्यादा छूट मिल रही है। इसके MY2022 स्टॉक में चुनिंदा वेरिएंट्स पर 3 लाख रुपये तक का महा डिस्काउंट है। भारतीय बाजार में C5 एयरक्रॉस SUV की कीमत 32.24 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसमें 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 175bhp की पावर के साथ 400Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।
जीप मेरिडियन पर आकर्षक ऑफर
जीप मेरिडियन डिस्काउंट के मामले में दूसरे नंबर पर है। कंपनी की ओर से इसके चुनिंदा ट्रिम्स पर 2.5 लाख रुपये तक की भारी छूट दी जा रही है। भारत में जीप मेरिडियन की शुरुआती कीमत 29.9 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। इसमें 2.0 लीटर का चार-सिलेंडर मल्टीजेट डीजल इंजन दिया गया है, जो 168bhp की पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। यह महज 10.8 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है।
इन कारों पर 2 लाख रुपये से कम डिस्काउंट
फॉक्सवैगन टिगुआन पर ग्राहकों को 1.85 लाख का आकर्षक ऑफर मिल रहा है। इसकी भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 31.99 लाख रुपये है। टाइगुन पर 1.51 लाख का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसकी शुरुआती कीमत 11.56 लाख रुपये है। जीप कंपास पर 1.50 लाख रुपये, MG एस्टर पर 1.5 लाख रुपये तक की छूट के साथ खरीदी जा सकती है। इसकी शुरुआती कीमत 18.40 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है।
ये कंपनियां भी दे रही छूट
प्री-फेसलिफ्ट होंडा सिटी पर 1.3 लाख, स्कोडा कुशाक पर 1.25 लाख, फॉक्सवैगन वर्टस पर 1.13 लाख रुपए का ऑफर दिया जा रहा है। स्कोडा स्लाविया, महिंद्रा थार पेट्रोल AT और हुंडई वरना पर 1-1 लाख रुपये की छूट दी जा रही है। निसान मैग्नाइट पर सबसे कम 80,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया गया है। इसमें दो इंजन का विकल्प मिलता है, जिसमें पहला 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है।
कंपनियों को इसलिए भी खत्म करना है स्टॉक
आपको बता दें कि अप्रैल, 2023 से भारत में सख्त उत्सर्जन मानक कानून लागू हो रहे हैं। अप्रैल से रियल ड्राइविंग एमिशन और BSVI फेज 2 नियम लागू हो रहे हैं, जिनका पालन करने के लिए कार कंपनियों को कुछ अपग्रेड्स करने होंगे।