
नई मर्सिडीज-बेंज CLA हाइब्रिड इंजन और आकर्षक लुक के साथ आई सामने
क्या है खबर?
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने वैश्विक बाजारों के लिए अपनी CLA लाइन-अप के 2024 वेरिएंट से पर्दा उठा दिया है। इस कार को सेडान और एस्टेट बॉडी स्टाइल में पेश किया जाएगा।
अपडेटेड फोर-व्हीलर में नए सिरे से डिज़ाइन किया गया फ्रंट और रियर बंपर, रीस्टाइल्ड हेडलाइट्स और दो नए रंग हाइपर ब्लू और स्टार्लिंग ब्लू रंगों के विकल्प दिए गए हैं।
नए मॉडल में बेहतर प्रदर्शन के लिए 48V हाइब्रिड सिस्टम मिलता है।
डिजाइन
कैसा है 2024 मर्सिडीज-बेंज CLA का लुक?
डिजाइन की बात करें तो 2024 मर्सिडीज-बेंज CLA में लंबा बोनट, एक चौड़ा ग्रिल, बड़ा एयर वेंट और स्वेप्ट-बैक LED हेडलाइट्स के साथ कूपे लुक दिया गया है।
इस गाड़ी के किनारों पर रूफ रेल्स, ORVMs, ब्लैक B-पिलर्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, खिड़कियों के चारों ओर क्रोम लाइनिंग और स्टाइलिश पहिए भी उपलब्ध हैं।
साथ ही SUVs के पिछले सिरे पर LED टेललाइट्स और एक विंडो वाइपर भी दिया गया है, जो इसे बेहद ही दमदार लुक प्रदान करते हैं।
पावरट्रेन
2.0-लीटर इंजन के साथ आती है मर्सिडीज-बेंज CLA
2024 मर्सिडीज-बेंज CLA में 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड, चार-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो बेल्ट-संचालित स्टार्टर जनरेटर के साथ 48V हाइब्रिड सिस्टम से जुड़ा है।
250 4मैटिक वेरिएंट में यह इंजन 221hp की पावर, AMG 35 मॉडल में 302hp की पावर और AMG 45 S ट्रिम में 416hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए दोनों इंजनों को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस मर्सिडीज-बेंज CLAहै
लेटेस्ट मर्सिडीज-बेंज CLA के अंदर मिनिमलिस्ट डैशबोर्ड, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, वेन्टीलेटेड सीटें, पैनारोमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ एक शानदार 7-सीटर केबिन दिया गया है।
इसमें एक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील भी है। इसमें लेटेस्ट कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और MBUX इंफोटेनमेंट पैनल पैक भी उपलब्ध है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए SUV में सात एयरबैग और पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
जानकारी
क्या होगी इस कार की कीमत?
भारतीय बाजार में इस गाड़ी की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल ही में कंपनी ने अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक कार EQS 580 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था।
EQS इलेक्ट्रिक कार भारत में कंपनी की पहली स्थानीय रूप से असेंबल होने वाली लग्जरी इलेक्ट्रिक कार है। इसी साल अप्रैल में इसे पेश किया गया था।
यह कार पावरफुल बैटरी पैक के साथ आई है और मात्र 4.1 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।