2024 मर्सिडीज-बेंज E-क्लास से उठा पर्दा, सामने आए सेल्फी कैमरा सहित कई नए फीचर्स
क्या है खबर?
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने अपनी E-क्लास एस्टेट के 2024 वेरिएंट को पेश कर दिया है। इसे साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा।
इस गाड़ी को आकर्षक लुक और एक सेल्फी कैमरा सहित कई फीचर्स से लैस किया गया है। नई E-क्लास एस्टेट में 5-सीटर केबिन मिलेगा। कंपनी इसे पेट्रोल के साथ-साथ डीजल इंजन के विकल्प में भी लॉन्च करने वाली है।
आइये इस गाड़ी के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
लुक
कैसा होगा 2024 मर्सिडीज-बेंज E-क्लास एस्टेट का लुक?
डिजाइन की बात करें तो मर्सिडीज-बेंज E-क्लास में एक लंबा और मस्कुलर बोनट, बड़े तीन-नुकीले स्टार लोगो के साथ क्रोम ग्रिल, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ LED हेडलाइट्स और चौड़े एयर डैम दिए गए हैं।
इस सेडान कार के साइड में ORVMs, क्रोम्ड विंडो लाइनिंग, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और रिडिजाइन अलॉय व्हील्स दिए जाने की उम्मीद है। पीछे की तरफ इस प्रीमियम कार में रैप-अराउंड LED टेललैंप और नए डिजाइन के बंपर उपलब्ध हैं।
इंजन
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
मर्सिडीज-बेंज अपनी अपकमिंग E-क्लास सेडान कार को 3 पावरट्रेन के विकल्प में लाने वाली है। जानकारी के अनुसार, कार को 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लाया जाएगा, जो 194.4hp की पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
साथ ही इसमें 2.0-लीटर का डीजल इंजन (191.7hp/400Nm) का विकल्प भी ग्राहकों को मिलेगा। इसमें एक प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन भी मिलेगा, जिसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है।
ट्रांसमिशन के लिए इस गाड़ी में 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।
फीचर्स
नई मर्सिडीज-बेंज E-क्लास एस्टेट में मिलेंगे ये फीचर्स
नई मर्सिडीज-बेंज E-क्लास एस्टेट में 5-सीटर केबिन दिया गया है। इसके डैशबोर्ड पर एक वीडियो कैमरा है, जिसका उपयोग सेल्फी या वीडियो बनाने के लिए किया जा सकता है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और फ्लैट-बॉटम मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं।
गाड़ी में वॉयस-असिस्टेंट और ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) सपोर्ट के साथ तीसरी जनरेशन का MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम और लेवल-4 ADAS तकनीक मौजूद है। इसमें एंग्री बर्ड्स, टिकटॉक और जूम जैसे डिजिटल ऐप भी उपलब्ध हैं।
जानकारी
क्या होगी नई मर्सिडीज-बेंज E-क्लास की कीमत?
नई जनरेशन की मर्सिडीज-बेंज E-क्लास की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस सेडान की कीमत इसके मौजूदा मॉडल से अधिक होगी, जिसकी कीमत 72.5 लाख (एक्स-शोरूम) है।
न्यूजबाइट्स प्लस
मर्सिडीज-बेंज ने कारों में शुरू किया ChatGPT का प्रयोग
मर्सिडीज-बेंज ने इन-कार वॉयस कंट्रोल के लिए एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित बीटा प्रोग्राम रोलआउट किया है। इस प्रक्रिया में ChatGPT का उपयोग किया गया है, जिससे इन-कार वॉयस कमांड एक नया रूप ले सकता है।
यह बीटा प्रोग्राम 16 जून से मर्सिडीज-बेंज के MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस 9 लाख से अधिक कारों के लिए अमेरिका में उपलब्ध है। इस प्रोग्राम को 'हे मर्सिडीज' वॉयस कमांड फंक्शन के माध्यम से एक्ससे किया जा सकेगा।