मर्सिडीज-बेंज GLS बनाम नई BMW X7: जानिए कौन सी गाड़ी है आपके लिए बेस्ट
जर्मन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW ने मंगलवार को भारत में अपनी BMW X7 SUV का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस गाड़ी को दो वेरिएंट्स x-ड्राइव 40i M स्पोर्ट और x-ड्राइव 40d M स्पोर्ट्स में उतारा है। यह गाड़ी कंपनी की नई डिजाइन लैंग्वेज पर आधारित है और भारतीय बाजार में इस गाड़ी का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज GLS से होगा। आइये तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन सी गाड़ी बेस्ट है।
आकर्षक लुक में आती है दोनों SUVs
2023 BMW X7 में मस्कुलर बोनट, स्प्लिट LED हेडलाइट्स, इंटीग्रेटेड लाइटिंग एलिमेंट के साथ बड़ा किडनी ग्रिल और चौड़ा एयर वेंट दिया गया है। इसमें स्टाइलिश 20-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। वहीं मर्सिडीज-बेंज GLS कंपनी के मॉड्यूलर हाई आर्किटेक्चर (MHA) प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो इसे अन्य SUVs की तुलना में लंबा और चौड़ा बनाता है। इसमें स्टाइलिश 21-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। दोनों गाड़ियों में रूफ रेल्स, ब्लैक पिलर्स, ORVM, शार्प बॉडी लाइन्स मिलते हैं।
अधिक पावरफुल है 2023 BMW X7 का इंजन
2023 BMW X7 में 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम (381hp/520Nm) से जुड़ा 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन और माइल्ड-हाइब्रिड के साथ 3.0-लीटर डीजल इंजन (340hp/700Nm) के विकल्प दिए गए हैं। 2023 मर्सिडीज-बेंज GLS में 3.0-लीटर का छह-सिलेंडर डीजल इंजन मिला है, जो अधिकतम 330hp की पावर और 700Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो X7 में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है, जबकि GLS में 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट दिया गया है।
ADAS तकनीक के साथ आती है BMW X7
मर्सिडीज बेंज GLS और BMW X7 में भरपूर स्पेस वाला कैबिन है, इनमें एम्बिएंट लाइटिंग, 5-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ दी गई है। इसके अलावा, दोनों गाड़ियों में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3 इंच का MBUX टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें नौ एयरबैग, ऑफ-रोड ABS सपोर्ट, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, हिल-डिसेंट कंट्रोल और पार्किंग सेंसर के साथ 360-डिग्री कैमरा है। BMW X7 में ADAS तकनीक मिलता है।
कौन सी गाड़ी है बेस्ट?
भारत में 2023 BMW X7 की कीमत 1.22 करोड़ से 1.25 करोड़ रुपये के बीच है, जबकि 2023 मर्सिडीज-बेंज GLS को आप 1.19 करोड़ रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं। भले ही BMW X7 में पावरफुल इंजन मिलता है, लेकिन मर्सिडीज-बेंज GLA को आकर्षक लुक, प्रीमियम और टेक-फॉरवर्ड केबिन मिलता है और इसकी कीमत भी कम है। इस वजह से हमारा वोट GLA को जाता है।