लेम्बोर्गिनी उरुस-S के नए गोल्डन मॉडल से उठा पर्दा, रीट्यून V8 इंजन के साथ देगी दस्तक
जर्मनी की लग्जरी कार मॉडिफिकेशन फर्म मैन्सरी ने गोल्डन कलर वेनाटस बॉडी में लेम्बोर्गिनी उरुस-S को पेश किया है। नया रंग इटैलियन सुपरकार निर्माता लेम्बोर्गिनी के 'ब्रोंजो जेनास' पेंट स्कीम के समान है। इसमें वाइडबॉडी किट को जोड़ा गया है, जिससे यह गाड़ी स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में अधिक स्पोर्टी दिखती है। नई कार में रीट्यून किया गया 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है। आइये इसके सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
कैसी दिखती है नई लेम्बोर्गिनी उरुस-S?
मैन्सरी द्वारा पेश की गई नई लेम्बोर्गिनी उरुस में ढलान वाली छत, तराशा हुआ बोनट, बड़ी काली ग्रिल, स्मूथ LED हेडलैंप और चौड़े एयर वेंट दिए गए हैं। कार के किनारों पर ब्लैक-आउट ऐरो कट डिजाइन, ORVM, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 21-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें रूफ-माउंटेड एंटेना, रेक्ड विंडस्क्रीन और वाई-शेप के लाइटिंग पैटर्न के साथ रैप-अराउंड टेललाइट्स पीछे की तरफ उपलब्ध हैं। डाइमेंशन के हिसाब से इसका व्हीलबेस 3003mm है।
नई उरुस-S में मिलेगा पावरफुल V8 इंजन
लेम्बोर्गिनी उरुस-S में रीट्यून किया गया 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 900hp की पावर और 1100Nm का टार्क जनरेट करता है। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कार 3.6 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और 305 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से चल सकती है। बता दें कि उरुस का स्टैंडर्ड मॉडल 666hp की पावर और 850Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
लेम्बोर्गिनी उरुस-S में मिलता है 5-सीटर केबिन
लेम्बोर्गिनी उरुस-S में 5-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट, इलेक्ट्रिकली ऐडजेस्टेबल फ्रंट और बैक सीट, पार्किंग सेंसर और लेदर रैप पावर स्टेयरिंग व्हील जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसके अलावा इसमें आधुनिक फीचर्स से लैस टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम भी है। यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित के लिए उरुस SUV में मल्टीपल एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, ADAS तकनीक, क्रैश सेंसर, इंजन इमोबिलाइजर, ABS, EBD और रियर व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
क्या होगी मैन्सरी लेम्बोर्गिनी उरुस की कीमत?
मैन्सरी ने अभी तक वेनाटस लेम्बोर्गिनी उरुस SUV की कीमत का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, इसकी कीमत मौजूदा लेम्बोर्गिनी उरुस-S मॉडल से अधिक होगी, जिसकी कीमत 3.15 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।
किसान के बेटे ने शुरू की थी लेम्बोर्गिनी कंपनी
लेम्बोर्गिनी कंपनी की शुरुआत फेरुचियो लेम्बोर्गिनी ने की थी। फेरुचियो का जन्म 1916 में इटली के किसान परिवार में हुआ था। बचपन से उन्हें गाड़ियों का शौक था। 16 साल की उम्र में मैकेनिकल इंजीनियर की पढाई का फैसला किया। पढाई के बाद उन्हें एयरफोर्स में नौकरी मिल गई, लेकिन दूसरे विश्व युद्ध के बाद वो नौकरी छोड़कर घर आ गए और लेम्बोर्गिनी नाम से 1947 में एक गैराज खोला।