हुंडई वरना N-लाइन से स्कोडा ऑक्टाविया तक, देश में जल्द लॉन्च होंगी ये 5 सेडान गाड़ियां
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में सेडान कारें खूब पसंद की जाती रही हैं। इसका मुख्य कारण है इनमें मिलने वाला बढ़िया स्पेस। सेडान सेगमेंट की गाड़ियां डिजाइन के मामले में काफी आकर्षक दिखती हैं और किसी हैचबैक कार की तुलना में ज्यादा कम्फर्ट देती हैं। आज हम आपके लिए देश में जल्द लॉन्च होने वाली 5 बेहतरीन सेडान गाड़ियों की जानकारी लेकर आए हैं, जो कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हो चुकी हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।
हुंडई वरना N-लाइन: अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये से शुरू
हुंडई की नई वरना देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज सेडान कार से से एक है। कंपनी अब स्पोर्टी लुक में वरना N-लाइन वेरिएंट उतारने की तैयारी कर रही है। इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, जिसमें किनारों के साथ आगे-पीछे के बंपर पर लाल पेंट नजर आता है। इस वेरिएंट में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल पावरट्रेन दिया जा सकता है, जो 160ps की पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
नई जनरेशन की मारुति सुजुकी स्विफ्ट
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भी अपनी नई जनरेशन की मारुति सुजुकी डिजायर पर काम कर रही है। इस गाड़ी की भी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जो 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आएगी। यह इंजन 127bhp की पावर और 235Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। देश में इसे करीब 9 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
नई होंडा अमेज: अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रुपये से शुरू
होंडा नई जनरेशन अमेज कॉम्पैक्ट सेडान को नया लुक देने पर काम कर रही है। वर्तमान में इस गाड़ी की टेस्टिंग चल रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सेडान का नया मॉडल मौजूदा आर्किटेक्चर के मॉडिफाइड वर्जन पर बनाया जाएगा और यह अगले साल लॉन्च हो सकती है। साथ ही नई गाड़ी को एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर के साथ उतारा जाएगा। गाड़ी को 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
स्कोडा सुपर्ब: अनुमानित कीमत करीब 35 लाख रुपये से शुरू
वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा 2023 के अंत में वैश्विक बाजारों में अपनी प्रीमियम सेडान कार स्कोडा सुपर्ब की चौथी जनरेशन का मॉडल लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इसके प्रोडक्शन मॉडल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। आने वाली सुपर्ब पहले से ज्यादा लंबी और चौड़ी होगी। साथ ही इस गाड़ी को MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। इसमें BS6 फेज-II मानकों वाले पेट्रोल इंजन के साथ प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प मिल सकता है।
स्कोडा ऑक्टाविया: अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये से शुरू
अपनी स्कोडा ऑक्टाविया सेडान कार को एक बार फिर देश में लॉन्च कर सकती है। स्कोडा इसे हाइब्रिड इंजन के साथ अपडेट करेगी। इस मॉडल को भी कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। गाड़ी में ब्लैक B-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 17-इंच के अलॉय व्हील्स मिलेंगे। साथ ही इसमें 1.4-लीटर TSI हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो लगभग 210hp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।