2024 BMW X5 की तुलना में कितनी बेहतर है मर्सिडीज-बेंज GLE? तुलना से समझिये
लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW ने इस महीने विभिन्न वैश्विक बाजारों के लिए अपनी BMW X5 SUV के 2024 वेरिएंट को पेश कर दिया है। कार निर्माता ने यह भी पुष्टि की है कि इस SUV को इसी साल अगस्त तक भारत में आ सकती है। भारतीय बाजार में इस गाड़ी का मुकाबला 2024 मर्सिडीज-बेंज GLE से होगा। आज हम आपके लिए इन दोनों बेहतरीन गाड़ियों के बीच तुलना लेकर आये हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।
आकर्षक लुक में आती है दोनों SUVs?
2024 BMW X5 में एक लंबा और तराशा हुआ हुड, एक क्रोम के साथ किडनी ग्रिल, स्वेप्टबैक LED हेडलाइट्स, एरोहेड के आकार का डे टाइम रनिंग (DRLs), रूफ रेल्स, डुअल एग्जॉस्ट टिप्स सिस्टम और डिजाइनर मिक्स्ड मेटल के पहिये दिए गए हैं। 2024 मर्सिडीज-बेंज GLE में मस्कुलर बोनट, इंटीग्रेटेड DRLs के साथ स्लीक मैट्रिक्स LED हेडलैंप, क्रोम-स्टडेड ग्रिल, ORVMs, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, रैप-अराउंड LED टेललैंप और मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील उपलब्ध हैं। दोनों SUVs में रेक विंडस्क्रीन है।
ज्यादा पावरफुल है BMW X5 का इंजन
BMW X5 में 3.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-सिक्स इंजन (483hp/700Nm), 3.0-लीटर, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर (375hp/519Nm) या 4.4-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड, V8 इंजन (523hp / 750Nm) दिया गया है। मर्सिडीज-बेंज GLE में 3.0-लीटर का इनलाइन-सिक्स, डीजल इंजन (367hp/750Nm), एक 3.0-लीटर, छह-सिलेंडर, माइल्ड-हाइब्रिड टर्बो-पेट्रोल मोटर (381hp/500Nm), एक 2.0-लीटर पर चलती है , चार-सिलेंडर, पेट्रोल-हाइब्रिड सेटअप (380hp/600Nm), या एक 2.0-लीटर, इनलाइन-चार, डीजल-हाइब्रिड सेटअप (334hp/750Nm) का विकल्प मिलता है। दोनों गाड़ियों में मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।
दोनों गाड़ियों में दिए गए हैं ये फीचर्स
2024 BMW X5 में प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, 15-कलर एंबिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 14.9 इंच के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए सिंगल कर्व्ड ग्लास यूनिट और 12.3 इंच का i-ड्राइव 8 इंफोटेनमेंट सिस्टम और मल्टीपल एयरबैग्स दिए गए हैं। 2024 मर्सिडीज-बेंज GLE के डैशबोर्ड पर वुडेन के ट्रिम, लेदर अपहोल्स्ट्री, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, टैबलेट जैसा MBUX इंफोटेनमेंट पैनल और कई एयरबैग मिलते हैं।
कौन सी SUV है आपके लिए बेस्ट?
अमेरिका में 2024 BMW X5 की कीमत लगभग 54.77 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि 2024 मर्सिडीज-बेंज GLE की कीमत लगभग 50.47 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है। भले ही मर्सिडीज-बेंज GLE को आकर्षक लुक और कई इंजनों का विकल्प मिलेगा, इसकी कीमत भी कम है, लेकिन आकर्षक लुक और प्रीमियम फीचर्स, पावरफुल इंजन विकल्प, एक शानदार और तकनीक-फॉरवर्ड केबिन के कारण हमारा वोट BMW X5 को जाता है।