Page Loader
हीरो और एथर देश में स्थापित करेगी इंटर-ऑपरेबल फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क, मिलेगी यह सुविधा 
हीरो और एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए इंटर-ऑपरेबल फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क स्थापित करेगी (तस्वीर: विदा)

हीरो और एथर देश में स्थापित करेगी इंटर-ऑपरेबल फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क, मिलेगी यह सुविधा 

Dec 06, 2023
05:02 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प और एथर एनर्जी ने भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए एक इंटर-ऑपरेबल फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क बनाने के लिए साझेदारी की है। दोनों कंपनियों की योजना ऐसा नेटवर्क बनाने की है, जिसका उपयोग पूरे देश में विदा और एथर ग्रिड दोनों में किया जा सके। यह संयुक्त नेटवर्क 1,900 से अधिक फास्ट-चार्जिंग पॉइंट वाले 100 शहरों को कवर करेगा। इन EV चार्जिंग स्टेशन के माध्यम से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलेगी।

ऐप पर सुविधा 

ऐप के माध्यम से चार्जिंग स्टेशन की मिलेगी जानकारी 

दोनों कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर के ग्राहकों को 'माई विदा' और 'एथर ऐप' के माध्यम से EV चार्जिंग स्टेशन का पता लगाने और उन पर नेविगेट करने की सुविधा मिलेगी। इसके जरिए वे अपने सबसे नजदीकी चार्जिंग स्थान की खोज करने के साथ उसकी उपलब्धता का भी पता लगा सकेंगे। इंटर-ऑपरेबल नेटवर्क में लाइट इलेक्ट्रिक कंबाइंड चार्जिंग सिस्टम (LECCS) होगा, जिसे हाल ही में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा अनुमोदित किया गया था।

बयान 

साझेदारी को लेकर हीरो ने यह कहा 

हीरो मोटोकॉर्प में इमर्जिंग मोबिलिटी BU के मुख्य व्यवसाय अधिकारी डॉ. स्वदेश श्रीवास्तव ने कहा, "इस इंटरऑपरेबल फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क के माध्यम से ग्राहकों को EV चार्जिंग की सहज सुविधा मिलेगी।" उन्होंने बताया कि इस नेटवर्क में सरकार द्वारा अनुमोदित कनेक्टर-मानक का उपयोग किया है, जिससे वर्तमान और भविष्य के ग्राहक बिना किसी परेशानी के अपने वाहनों को चार्ज कर सकेंगे। यह हल्के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भारत का पहला स्वदेशी रूप से विकसित AC और DC संयुक्त चार्जिंग कनेक्टर है।