देश में तैयार हुआ पहला AC और DC संयुक्त चार्जिंग कनेक्टर, मिलेगा ये फायदा
भारत ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए पहला स्वदेशी AC और DC संयुक्त चार्जिंग कनेक्टर मानक (स्टैंडर्ड) विकसित किया है। यह इलेक्ट्रिक दोपहिया, तिपहिया वाहन और माइक्रो कार जैसे हल्के इलेक्ट्रिक वाहनों (LEVs) के लिए उपयोगी होगा। दावा किया गया है कि यह LEV के लिए दुनिया का पहला संयुक्त AC और DC चार्जिंग कनेक्टर स्टैंडर्ड भी है, जिसे पूरी तरह से देश में तैयार किया गया है।
पूरी दुनिया को मिलेगा फायदा
इस नए चार्जिंग सिस्टम को एक राष्ट्रीय स्टैंडर्ड के तौर पर विकसित करने के लिए नीति आयोग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, ARAI, इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता और भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने एक साथ काम किया है। अगर, इस नई तकनीक को अपनाया जाता है तो इससे न केवल भारतीय वाहनों को बल्कि, वैश्विक स्तर पर LEVs को भी फायदा मिलेगा। इस इंटीग्रेटेड चार्जिंग सिस्टम वाहन मालिकों के साथ निर्माताओं और EV चार्जिंग स्टेशन ऑपरेटर्स के लिए भी मददगार साबित होगा।
अंतरराष्ट्रीय मानकों निर्भरता होगी खत्म
नए चार्जिंग कनेक्टर स्टैंडर्ड से कंपनियों को पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय मानकों और प्रोटोकॉल पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, बल्कि वे स्वदेशी एक चार्जिंग सिस्टम को लागू कर सकेंगे, इससे भारतीय नवाचार को भी बढ़ावा मिलेगा। यह मानक हल्के इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग के लिए 4W चार्जिंग कनेक्टर की ज्यादा लागत और बड़े आकार की समस्या को भी खत्म करेगा। इसमें वाहनों को तेज या धीमी गति से चार्ज करने की दोनों सुविधा होगी।