Page Loader
विदा V1 बनाम एथर 450X: जानिए कौन सा स्कूटर है आपके लिए बेस्ट
हाल ही में 3.7kWh बैटरी पैक के साथ अपडेट हुआ है एथर 450X

विदा V1 बनाम एथर 450X: जानिए कौन सा स्कूटर है आपके लिए बेस्ट

लेखन अविनाश
Oct 10, 2022
02:59 pm

क्या है खबर?

सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर विदा V1 को उतार दिया है। देश में इस स्कूटर का मुकाबला एथर 450X से होगा, जिसे हाल ही में अपडेट किया गया है और इसमें 3.7kWh की बड़ी बैटरी पैक को जोड़ा गया है। दोनों स्कूटरों में लगभग एक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आइये तुलना से समझते हैं कि इन दोनों में से कौन सा स्कूटर आपके लिए बेस्ट होगा।

लुक

कैसा है दोनों स्कूटरों का डिजाइन?

डिजाइन की बात करें तो हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 10 इंच के रियर ब्लैक अलॉय व्हील और 12 इंच के फ्रंट अलॉय व्हील दिए गए हैं। वहीं, एथर 450X स्कूटर को एक कास्ट एल्यूमीनियम फ्रेम पर बनाया गया है और फ्लैट फुटबोर्ड, स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट दिए गए हैं। लाइटिंग के लिए इनमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, ऐरो शेप साइड मिरर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच का TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल कंसोल दिया गया है।

पावरट्रेन

ज्यादा पावरफुल है विदा V1 की बैटरी

V1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 3.94kWh की रिमूवल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो एक बार चार्ज करने पर 163 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगा। 450X एक 6kW के PMS इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित है जो एक बड़े 3.7kWh, IP67-रेटेड, लिथियम-आयन बैटरी पैक से जुड़ी है। एक बार चार्ज करने पर यह 146 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। चार्जिंग के लिए इनमें फास्ट चार्जिंग तकनीक को शामिल किया गया है।

फीचर्स

इन फीचर्स से लैस हैं दोनों स्कूटर

राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए एथर 450X और विदा V1 में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ एक कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), क्रूज कंट्रोल और बेहतर संचालन के लिए इनमें तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं। वहीं, सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए दोनों स्कूटरों में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। दोनों कंपनी के हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हैं।

कीमत

क्या है इनकी कीमत?

हीरो विदा V1 की कीमत 1.45 लाख रुपये से शुरू है जो प्रो मॉडल के लिए 1.56 लाख रुपये तक जाती है, जबकि एथर 450X को भारत में 1.39 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है। विदा V1 में बेहतर रेंज और रिमूवेबल बैटरी पैक की सुविधा दी गई है। हालांकि, बेहतर तकनीकी फीचर्स और ज्यादा आकर्षक लुक के कारण हमारा वोट एथर 450 को जाता है।