
रेनो की कारों पर दिसंबर में मिल रही बड़ी छूट, मौका निकल न जाए
क्या है खबर?
कार निर्माता कंपनियां 2023 के अंतिम महीने दिसंबर में गाड़ियों का पुराना स्टॉक खत्म करने के लिए आकर्षक छूट की पेशकश कर रही हैं।
फ्रांस की कंपनी रेनो भी अपने मॉडल्स पर शानदार छूट दे रही है। कंपनी के भारतीय पोर्टफोलियो में 3 गाड़ियां- क्विड, रेनो किगर और ट्राइबर शामिल हैं और सभी पर ग्राहक बचत का फायदा उठा सकते हैं।
आइये जानते हैं रेना की इन गाड़ियों पर दिसंबर में कितना लाभ दिया जा रहा है।
रेनो क्विड
रेनो क्विड की शुरुआती कीमत: 4.69 लाख रुपये
आप इस महीने रेनो क्विड खरीदने का विचार बना रहे हैं तो जान लें कि इसके बेस वेरिएंट RXE पर 20,000 रुपये की छूट मिल रही है, जबकि नाइट एडिशन पर 30,000 रुपये तक की छूट है।
इस गाड़ी के अन्य वेरिएंट पर 62,000 रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं। इसमें 20,000 रुपये की नकद छूट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस शामिल है।
गाड़ी शुरुआती कीमत 4.69 लाख रुपये है।
रेनो ट्राइबर
रेनो ट्राइबर की शुरुआती कीमत: 6.33 लाख रुपये
रेनो ट्राइबर के बेस वेरिएंट RXE को खरीदने पर इस महीने 20,000 रुपये की बचत कर सकते हैं, जबकि अर्बन नाइट एडिशन पर यह छूट बढ़कर 30,000 रुपये हो जाती है। हालांकि, यह पिछले महीने की तुलना में 22,000 रुपये कम है।
इसके साथ ही ट्राइबर के दूसरे वेरिएंट पर आप 62,000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं, जो नवंबर की तुलना में 10,000 रुपये कम है।
इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 6.33 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।