क्रूज कंट्रोल के साथ भारत में लॉन्च हुआ हीरो इलेक्ट्रिक का ऑप्टिमा HX, जानिए इसके फीचर्स
हीरो इलेक्ट्रिक ने भारत में क्रूज कंट्रोल के साथ अपना ऑप्टिमा HX इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। क्रूज कंट्रोल को मात्र एक बटन दबाकर चालू किया जा सकता है और इसकी जानकारी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर मिलती है। थ्रॉटल को घुमाकर या ब्रेक लगाकर क्रूज कंट्रोल को बंद किया जा सकता है। स्कूटर का डिजाइन सामान्य है और यह प्रति चार्ज 122 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। आइये, स्कूटर के अन्य फीचर्स के बारे में जानते हैं।
स्कूटर के डिजाइन के बारे में मिली है ये जानकारी
डिजाइन की बात करें तो हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा HX में एक इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, एक फ्लैट फुटबोर्ड, एक स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट है जिसमें पिलर ग्रैब रेल, पैसेंजर फुटरेस्ट, साथ ही एक रिमोट लॉक सिस्टम और एंटी-थीफ अलार्म जैसे फीचर्स दिए गए हैं। लाइटिंग के लिए स्कूटर में LED हेडलाइट, बल्ब टेललैंप मिलेंगे। इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। स्कूटर में 12 इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।
सिंगल और डुअल बैटरी के विकल्प में लॉन्च हुआ है स्कूटर
हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा HX में सिंगल और ड्यूल 30Ah बैटरी के विकल्प के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। बता दें कि स्कूटर की टॉप-स्पीड 42 किलोमीटर प्रति घंटे है। कंपनी की मानें तो स्कूटर के सिंगल और डुअल वर्जन वाले बैटरी की रेंज क्रमशः 82 किलोमीटर और 122 किलोमीटर है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बेहतरीन रेंज का वादा करता है जिससे यह हाल ही में लॉन्च हुए बाउंस के इंफिनिटी E1 को कड़ी टक्कर देने में सक्षम है।
बेहद आरामदायक है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर
राइडर की सुरक्षा और हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा HX को सड़कों पर बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए इसमें संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ-साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा HX काफी समय से भारत में बिक्री पर है, लेकिन क्रूज कंट्रोल वाले वेरिएंट को लॉन्च किया गया है।
क्या है इस स्कूटर की कीमत?
भारत में हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा HX के सिंगल बैटरी वेरिएंट को 55,580 रुपये और डबल बैटरी वैरिएंट को 65,640 रुपये की कीमत (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम, दिल्ली) पर लॉन्च किया गया है।
क्या आपको पता है?
हीरो इलेक्ट्रिक ने बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी लॉग 9 मैटिरियल के साथ साझेदारी की है। इसके तहत हीरो इलेक्ट्रिक लॉग 9 के इंस्टाचार्जिंग रैपिडएक्स बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगी। दावा किया जा रहा है कि इस बैटरी के चलते हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स केवल 15 मिनट में ही पूरे चार्ज हो जाया करेंगे। साथ ही ये बैटरियां 10 साल से ज्यादा समय तक चल सकती है। यह अपग्रेड हीरो को सबसे तेजी से चार्ज होने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाता है।