दीवाली से पहले ही हीरो की बाइक्स और स्कूटर की बढ़ी बिक्री, कितनी यूनिट बिकीं?
हीरो मोटोकॉर्प ने सितंबर में अपने दोपहिया वाहनों के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने कंपनी ने मोटरसाइकिल और स्कूटर बिक्री में सालाना आधार पर 3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। इस दौरान, कुल 5.36 लाख बाइक और स्कूटर बेचे गए हैं, जो पिछले साल इसी महीने के दौरान 5.19 लाख रही थी। पिछले महीने की कुल बिक्री में 4.94 लाख बाइक और 42,229 यूनिट स्कूटर शामिल हैं।
बाइक्स और स्कूटर की बिक्री में हुआ इजाफा
होंडा ने पिछले महीने बेची गईं मोटरसाइकिल की 4.94 लाख यूनिट की तुलना में सितंबर, 2022 में 4.80 लाख बाइक्स बेची थीं। दूसरी तरफ स्कूटर बिक्री में भी पिछला महीना कंपनी के लिए अच्छा गुजरा है। इस दौरान 42,229 स्कूटर की बिक्री हुई है, जो पिछले साल इसी अवधि के दौरान 39,743 यूनिट रही थी। दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री में से पिछले महीने 5.19 लाख घरेलू बाजार में बेचे हैं, जबकि 16,710 यूनिट का निर्यात किया गया है।
अगस्त में ऐसी रही है बिक्री
होंडा ने अगस्त में 4.77 लाख यूनिट दोपहिया वाहन बेचे हैं, जो पिछले साल इसी महीने में 4.62 लाख यूनिट रही थी। दोपहिया वाहन निर्माता ने 4.51 लाख ग्राहक घरेलू बाजार में बनाए हैं और यह आंकड़ा अगस्त, 2022 की 4.23 लाख यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 6 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान कंपनी ने 26,390 यूनिट का निर्यात किया है, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 39,307 यूनिट रहा था।