
एथर एनर्जी को लौटाने होंगे ग्राहकों से अवैध रूप से वसूले 140 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी को केन्द्र सरकार ने ग्राहकों को 140 करोड़ रुपये वापस करने का आदेश दिया है।
कंपनी यह राशि करीब 95,000 ग्राहकों को वापस लौटाएगी।
दरअसल, कंपनी ने सरकार से सब्सिडी लेने के बावजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले ग्राहकों से पोर्टेबल चार्जर की कीमत अलग से वसूली थी।
इसके अलावा, कंपनी को अपने स्कूटर में कम बैटरी क्षमता देने और अपग्रेड सॉफ्टवेयर की राशि वसूलने के लिए ग्राहकों को 25 करोड़ रुपये और देने होंगे।
आदेश
इन कंपनियों को भी दिया राशि लौटाने का नोटिस
केंद्र सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी किए नोटिस के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक को करीब एक लाख ग्राहकों को 130 करोड़ रुपए, TVS को 87,000 ग्राहकों को 15.6 करोड़ रुपए और हीरो मोटोकॉर्प को 11,000 ग्राहकों को 2.23 करोड़ रुपए की रकम वापस करनी है।
वाहन पोर्टल के मुताबिक, ओला ने अब तक 1.72 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं, जबकि एथर की करीब 1.25 लाख यूनिट्स की खरीद हुई है।