
एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में जल्द मिलेगा नया फीचर, जानिये क्या होगा फायदा
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी के इलेक्ट्रिक स्कूटर में जल्द ही ऑटो-रिप्लाई फीचर मिलेगा।
इससे राइडर अपने फोन को टच किए बिना डैशबोर्ड से कॉल डिस्कनेक्ट और ऑटो-रिप्लाई कर सकेंगे।
इसके अलावा, कंपनी ने हाल ही में एथर एप्लिकेशन को भी अपडेट किया है, जो अब नई सुविधाओं के साथ आता है।
साथ ही राइडस्टैट्स का नाम बदलकर राइडस्टोरी कर दिया गया है, जिसके जरिए राइडर अपनी राइड के रुझान और माइलस्टोन की जांच कर सकते हैं।
नया स्कूटर
एथर नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S करेगी लॉन्च
एथर एनर्जी ने सर्विस टैब को भी अपडेट किया है। इससे अब राइडर सर्विस हिस्ट्री का पता लगाने के साथ वाहन की सर्विस होने पर उसकी स्थिति के बारे में अपडेट हासिल कर सकेंगे।
बता दें, कंपनी एक नया किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
इसकी कीमत मौजूदा दोनों स्कूटर्स से कम होगी।
एथर 450X की कीमत 98,183 रुपये और 450X प्रो पैक की 1.28 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम ) है।