हीरो की 2 नई बाइक्स की टेस्टिंग में दिखी झलक, मिल सकते हैं ये फीचर्स
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प अपने प्रीमियम बाइक पोर्टफोलियो के विस्तार में जुटी है। इसी के तहत कंपनी एक नई एडवेंचर बाइक और नेकेड स्ट्रीट बाइक लाने की तैयारी कर रही है। इन बाइक्स को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। नई एडवेंचर बाइक में एक्सपल्स 200 4V जैसा डिजाइन और कंपोनेंट मिल सकते हैं और इसे एक्सपल्स 210 के नाम से उतारा जा सकता है, जबकि दूसरी एक्सट्रीम 210 हो सकती है।
इन फीचर्स के साथ आएंगी बाइक्स
नई हीरो एक्सपल्स 210 में एक उभरी हुई सामने की चोंच, 'H' प्रतीक चिन्ह के साथ गोल LED हेडलैंप, लॉन्ग-ट्रेवल सस्पेंशन और नॉबी ड्यूल-परपज टायर होंगे। आगामी एक्सट्रीम 210 हाल ही में लॉन्च हुई हीरो करिज्मा XMR जैसा ही स्टब्बी एग्जॉस्ट, मोटे रोड-बायस्ड टायर, अलॉय व्हील, चौड़ा हैंडलबार, मस्कुलर टैंक कफन और एक स्प्लिट सीट होगी। इसके साथ ही दोनों लेटेस्ट बाइक्स में ब्लूटूथ-आधारित कनेक्टिविटी से लैस डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा।
हीरो करिज्मा XMR जैसा हो सकता है पावरट्रेन
हीरो दोनों बाइक्स की नए 210cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ टेस्टिंग कर रही है। कंपनी के पास केवल एक लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन है, जो करिज्मा XMR में दिया है। ऐसे में संभावना है कि इन बाइक्स में यही इंजन मिल सकता है, जो 25.5bhp की पावर और 20.4Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है। स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ ड्यूल-चैनल ABS भी मिलने की संभावना है।