Page Loader
एथर लॉन्च करेगी किफायती 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर, पहले से कम होंगे फीचर 
एथर एनर्जी जल्द ही भारतीय बाजार में किफायती 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी (तस्वीर:एथर एनर्जी)

एथर लॉन्च करेगी किफायती 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर, पहले से कम होंगे फीचर 

May 08, 2023
06:58 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी भारत में अपने पोर्टफोलियो के विस्तार करने में जुटी है। इसी के तहत EV निर्माता जल्द ही अपने 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर का 450S वेरिएंट लॉन्च करेगी। रिपोर्ट के अनुसार, नए 450S स्कूटर में मौजूदा मॉडल से कम फीचर होंगे, लिहाजा इसकी कीमत भी 450X की तुलना में कम होगी। बेंगलुरू की यह कंपनी इस किफायती वेरिएंट के जरिए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है।

रेंज 

सिंगल चार्ज में मिलेगी 146 किलोमीटर की रेंज 

एथर एनर्जी 450X स्कूटर में ऑटो होल्ड, पार्किंग असिस्ट, राइडिंग मोड्स, फास्ट चार्जिंग और स्मार्टफोन ऐप जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसमें 6.4kW इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 146 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। कंपनी इसके दो वेरिएंट- स्टैंडर्ड और प्रो पैक बेच रही है, जिसमें प्रो पैक वैरिएंट सबसे महंगा है। 450X की कीमत 98,080 रुपये से 1.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसके किफायती वेरिएंट को कम कीमत पर पेश किया जाएगा।