विदा V1 की तुलना में कितना दमदार है LML स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर? तुलना से समझिये
लोहिया-मशीनरी (LML) भारतीय बाजार में LML इलेक्ट्रिक ब्रांड के तहत तीन नए उत्पाद भारतीय बाजार में उतारने वाली है, जिसमें स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं। इस स्कूटर के लिए ऑनलाइन बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। देश में स्टार स्कूटर का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए विदा V1 से होगा। दोनों स्कूटरों में लगभग एक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आइये तुलना से समझते हैं कि इन दोनों में से कौन सा स्कूटर आपके लिए बेस्ट होगा।
कैसा है दोनों स्कूटरों का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो LML स्टार में एक DRL-माउंटेड फ्रंट एप्रन, एक फ्लैट फुटबोर्ड और एक पिलर ग्रैब रेल के साथ एक एडजस्टेबल सिंगल-पीस सीट की विशेषता के साथ एक हेड-टर्निंग लुक दिखाता है। हीरो V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 10 इंच का रियर ब्लैक अलॉय व्हील और 12 इंच का फ्रंट अलॉय व्हील मिलेगा। लाइटिंग के लिए इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, ऐरो शेप साइड मिरर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच का TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल कंसोल भी है।
विदा V1 में मिलता है दो बैटरी पैक का विकल्प
LML स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर में पावरफुल बैटरी को शामिल किया जा सकता है। साथ ही इसमें एक हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक मोटर भी उपलब्ध होगी। वहीं, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.94kWh की बैटरी पैक का उपयोग किया जा सकता है। विदा V1 को दो वेरिएंट में उतारा गया है। इसके V1 प्लस वेरिएंट में एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 3.44kWh की रिमूवल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, V1 प्रो में 3.94kWh की रिमूवल बैटरी दी गई है।
दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों में दिए गए हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए LML स्टार और विदा V1 में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ एक कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), क्रूज कंट्रोल और बेहतर संचालन के लिए इनमें तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं। वहीं, सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए दोनों स्कूटरों में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। ये दोनों देश में उपलब्ध हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हैं।
कौन सा स्कूटर है आपके लिए बेहतर?
भारतीय बाजार में हीरो विदा V1 की कीमत 1.45 लाख रुपये से शुरू है, जो प्रो मॉडल के लिए 1.56 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, अनुमान लगाया जा रहा है कि LML अपने स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक लाख रुपये के आस-पास लॉन्च कर सकती है। विदा V1 में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन अगर आप एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीने की योजना बना रहे हैं तो स्टार स्कूटर आपके लिए बेहतर विकल्प है।