सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर बढ़ाई सब्सिडी, सीधा ग्राहकों को होगा फायदा
भारत में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र सरकार ने FAME-II स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर सब्सिडी को बढ़ाने का फैसला किया है। शुक्रवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए सब्सिडी इंसेन्टिव को 10,000 रुपये प्रति kWh से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति kWh कर दिया गया है। इससे कंपनियां सस्ती दरों पर इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण कर सकेंगी, जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा।
इन इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगी सब्सिडी
योजना के अनुसार इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को FAME II सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए टॉप स्पीड, प्रति चार्ज, रेंज और कम ऊर्जा खपत जैसे कुछ मापदंडों की आवश्यकता होगी। इसके अलावा सब्सिडी का लाभ लेने के लिए केवल वैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों को शामिल किया जाएगा, जो एक बार चार्ज करने पर कम से कम 80 किमी की रेंज और कम से कम 40 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देते हैं।
इन वाहनों पर नहीं लागू होगा नया सब्सिडी इंसेन्टिव
FAME-II योजना में निर्धारित 10,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी में से दोपहिया वाहन सबसे बड़े लाभार्थी हैं। इसमें विशेष रूप से ई-स्कूटर को सबसे ज्यादा लाभ मिल रहा है। हालांकि, हर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर इस योजना से लाभान्वित नहीं हो सकता है। CRISIL की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में लगभग 95% इलेक्ट्रिक स्कूटर FAME-II सब्सिडी के लिए योग्य नहीं हैं।
तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भी है प्लान
राष्ट्रीय मिशन के तहत FAME-II स्कीम में सरकार ने इलेक्ट्रिक बसों और तीन-पहिया वाहनों को भी शामिल करने का निर्णय लिया है। इसके तहत अधिसूचित किया गया है कि इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर्स की लागत को कम करने के लिए EESL तीन लाख इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों की मांग करेगा। वहीं, इलेक्ट्रिक बसों के लिए, EESL दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद, अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई, सूरत और पुणे जैसे 40 लाख से अधिक आबादी वाले नौ शहरों में इसके मांग करेगा।
2024 तक जारी रह सकती है ये स्कीम
वर्तमान आंकड़ों के अनुसार इस योजना के तहत केवल 76,008 वाहनों की ही बिक्री हुई है और योजना के लिए आवंटित 10,000 करोड़ रुपये में से केवल 5% यानि केवल 500 करोड़ रुपये ही खर्च किए गए हैं। इसलिए संभावना है कि FAME-II योजना को 2024 तक बढ़ाया जा सकता है। इससे पहले जारी की गई योजना के तहत 7,000 ई-बसों, 5 लाख ई-तिपहिया वाहन, 55,000 ई-चार पहिया वाहन और 10 लाख ई-दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी।
क्या है FAME-II स्कीम?
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने FAME-II यानी फास्टर अडोप्शन एंड मैन्यूफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक एंड हाइब्रिड व्हीकल्स का ऐलान किया था। FAME-II योजना का उद्देश्य नए इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सब्सिडी प्रदान करके इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देना है। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक आवश्यक चार्जिंग बुनियादी ढांचा स्थापित करना, पर्यावरण प्रदूषण और ईंधन की सुरक्षा के मुद्दे को दूर करना इसके मुख्य लक्ष्यों में से एक है।