MG की इलेक्ट्रिक कार ZS का चला जादू, 2020 में बिकी 1,300 से अधिक यूनिट्स
ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी MG की इलेक्ट्रिक SUV ZS को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है और यही कारण है कि पिछले साल कंपनी ने इसकी 1,300 से अधिक यूनिट्स की बिक्री की है। कंपनी के अनुसार 2020 में इसकी कुल 2,500 बुकिंग हुई थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण कुछ बुकिंग रद्द हो गई थी। MG ZS इलेक्ट्रिक SUV में दी गई दमदार बैटरी और इसकी अच्छी रेंज के कारण इसे इतना पसंद किया जा रहा है।
पहले पांच शहरों से शुरू की थी बिक्री
शुरुआत में MG मोटर इंडिया ने ZS EV की बिक्री पांच शहरों में शुरू की थी। इसके बाद देश के आठ शहरों में इसकी बिक्री होने लगी थी। अब कंपनी कुल 31 शहरों में अपनी इस इलेक्ट्रिक कार की बिक्री कर रही है। इसके साथ ही MG ने अधिक रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार लाने की भी घोषणा कर दी है। इसके अलावा कंपनी 2023 तक किफायती और छोटी इलेक्ट्रिक कार लाने की भी तैयारी कर रही है।
2,585mm है कार का व्हीलबेस
MG ZS EV की खूबियों की बात करें तो यह SUV सन रूफ, मून रूफ और रूफ रेल जैसी सुविधाओं के साथ आती है। इसमें आगे क्रोम ग्रिल लगा हुआ है। इस इलेक्ट्रिक कार का व्हीलबेस 2,585mm है। वहीं, इसकी लम्बाई 4,314mm और चौड़ाई 1,809mm है। साथ ही इसमें ट्यूबलेस और रेडियल एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। इसके अलावा इसमें एडजस्टेबल हेडलाइट्स, स्मोक हेडलैंप्स और रियर फॉग लाइट जैसे लाइटिंग फीचर्स भी दिए गए हैं।
कैसा है केबिन?
MG ZS इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) का केबिन भी शानदार है। इसमें पांच लोगों के लिए बैठने की जगह दी गई है। इसके लिए इसमें पांच लेदर सीटें लगी हुई हैं। इसके साथ ही केबिन में मल्टी फंक्शनल पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील भी लगा हुआ है। इतना ही नहीं, कनेक्टिविटी के लिए यह कार ब्लूटूथ जैसे फीचर्स से लैस है। इसके साथ ही कार में वॉइस कंट्रोल फीचर भी दिया गया है।
क्या है टॉप रेंज?
MG ZS EV में 44.5kwh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे फुल चार्ज होने में छह से आठ घंटे का समय लगता है। यह कार को स्टार्ट होने के लिए 3500rpm पर 140.8bhp की पावर और 5000rpm पर 350Nm का टॉर्क देती है। यह सिंगल चार्ज में 419 किलोमीटर चलने में सक्षम है। इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह इलेक्ट्रिक SUV 8.5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
सुरक्षा के लिए दिए गए कई फीचर्स
MG की यह इलेक्ट्रिक SUV पार्किंग सेंसर के अलावा पावर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के साथ एंटी थेफ्ट डिवाइस और अलार्म से लैस है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ZS EV में ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग्स के साथ-साथ फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स भी दिए गए हैं। वहीं, इसमें बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और चाइल्ड सेफ्टी लॉक दिया गया है।
क्या है कीमत?
MG की इलेक्ट्रिक SUV ZS के शुरुआती बेस मॉडल की कीमत 20.99 लाख रुपये है। वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 24.18 लाख रुपये है। इसका मुकाबला हुंडई की कोना इलेक्ट्रिक जैसी कारों से होता है।