मार्च तक उठेगा किआ की पहली इलेक्ट्रिक कार से पर्दा, लगभग 20 मिनट में होगी चार्ज
किआ मोटर्स की कारों को काफी पसंद किया जा रहा है और अब कंपनी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहन लाने के लिए तैयार है। कंपनी अगले महीने यानी मार्च तक अपनी इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठा देगी। किआ की इस पहले इलेक्ट्रिक कार का कोडनाम CV रखा गया है। इसे कंपनी के S ग्लोबल प्लान के तहत लॉन्च किया जाएगा। इस प्लान के तहत किआ 2025 तक 11 इलेक्ट्रिक वाहन लेकर आएगी। आइये, किआ CV के फीचर्स जानें।
कैसा होगा लुक?
किआ की यह पहली इलेक्ट्रिक कार एक नई डिजाइन लैंगवेज पर आधारित होगी। इसमें हाईटेक केबिन दिया जाएगा। इसको 2019 जिनेवा मोटर शो में पेश की गई 'इमेजिन बाय किआ' कॉन्सेप्ट कार वाला क्रॉसओवर डिजाइन दिया जाएगा। इसमें ढलान वाली छत, 'टाइगर नोज' ग्रिल, नया लोगो, मस्कुलर बोनट और हेडलाइट्स लगाई जाएंगी। इसके साथ ही किआ CV ORVMs और एलॉय व्हील्स से लैस होगी, जिस कारण यह दिखने में काफी शानदार लगेगी।
इन फीचर्स से लैस होगा केबिन
किआ की अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV में बेहद ही शानदार केबिन दिया जाएगा। इसमें ग्राहकों को ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टी फंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील के साथ-साथ अधिक जगह वाला केबिन मिलेगा। इसके अलावा किआ CV के केबिन में नवीनतम कनेक्टिविटी सुविधाओं के लिए टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी लगाया जाएगा। वहीं, सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और एक रियर व्यू कैमरा लगा होगा।
20 मिनट से भी कम में होगी फुल चार्ज
किआ CV हुंडई ग्रुप के इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर बनाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक कार को फुल चार्ज होने में 20 मिनट से कम का समय लगेगा। वहीं, अगर इसकी रेंज की बात करें तो इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर सकती है। इसके अलावा किआ CV का एक अधिक रेंज और अच्छी परफॉर्मेंस वाला वेरिएंट भी लॉन्च होगा।
कब होगी लॉन्च?
कंपनी ने अभी CV की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। इसके साथ ही इसकी कीमत का खुलासा भी अभी नहीं हुआ है। मार्च में पेश करने के बाद कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च कर सकती है। तभी इसकी कीमत की जानकारी मिलेगी।
कंपनी लाएगी 11 इलेक्ट्रिक वाहन
CV के अलावा भी किआ आने वाले समय में कई इलेक्ट्रिक वाहन लेकर आएगी। कंपनी का लक्ष्य साल 2025 तक कुल 11 इलेक्ट्रिक वाहन लाने का है। इससे कंपनी को इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में 6.6 प्रतिशत शेयर प्राप्त करने में मदद मिलेगी। कंपनी का दावा है कि अगले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता में काफी वृद्धि होगी। इस कारण साल 2026 तक सालाना लगभग 5,00,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुआ करेगी।