
ग्लोबल NCAP ने जारी की भारत की सबसे सुरक्षित कारों की सूची, जानें पूरी लिस्ट
क्या है खबर?
ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट ने हाल ही में भारत की सबसे सुरक्षित कारों की सूची जारी की है। इसमे भारत में मिलने वाली सभी गाड़ियों को शामिल किया गया है। जिसमे महिंद्रा SUV300 ने सबसे शानदार प्रदर्शन की है।
जानकारी के मुताबिक इस बार मारुति की एक भी SUV टॉप लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना सकी।
तो आइए जानते है भारत की टॉप दस सबसे सुरक्षित कारों के बारे में जिन्हे इस लिस्ट में शामिल किया गया है।
महिंद्रा SUV300
फाइव स्टार रेटिंग के साथ है सूची में सबसे ऊपर है महिंद्रा SUV300
महिंद्रा SUV300 को सेफ़्टी लिस्ट में सबसे ऊपर जगह बनाई है। इसे एडल्ट सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार रेटिंग मिली है।
SUV300 में सेफ्टी फीचर के तौर पर एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हीटेड ORVMs, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, एयरबैग्स जैसे कई फीचर्स दिए गये हैं।
इसमें 1197cc का पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन 1497cc है, जो 115 HP की पावर जेनरेट करता है।
इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.95 लाख रुपये से शुरू है।
टाटा अल्ट्रोज
टाटा अल्ट्रोज में है कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर
टाटा अल्ट्रोज को NCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग में फाइव स्टार रेटिंग के साथ दूसरा स्थान मिला है।
सेफ्टी फीचर्स में EBD के साथ ABS, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ISOFIX, वॉइस अलर्ट एंड वार्निंग, ड्राइवर व को ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर दिए गये है।
इसमें 1.2 लीटर 3-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिए गए हैं।
टाटा अल्ट्रोज 5.44 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत से शुरू होती है।
टाटा नेक्सन
टाटा नेक्सन है तीसरे पायदान पर
इस सूची में तीसरा स्थान पाने वाली टाटा नेक्सन को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट से चार स्टार मिले है। टाटा नेक्सन को एडल्ट के सेफ्टी लिए चार स्टार और चाइल्ड सेफ्टी के लिए तीन स्टार मिले है।
इसकी एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 6,99,900 रुपये से शुरू है।
नेक्सन में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS, EBD, ESP, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल-होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
इसमे 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन भी दिए गये हैं।
महिंद्रा थार
सबसे सुरक्षित भारतीय ऑफ-रोडर है थार
नवंबर में ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में चार स्टार रेटिंग हासिल करने के बाद महिंद्रा थार ने पिछले साल सूची में प्रवेश किया था।
थार अब सूची में चौथे नंबर पर है और आधिकारिक तौर पर सबसे सुरक्षित भारतीय ऑफ-रोडर भी है।
थार को ऑक्यूपेंट सेफ्टी के लिए चार स्टार रेटिंग मिली है।
इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, 4-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड एंकर और SBR जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
टाटा टिगोर
टिगोर के सभी वेरिएंट्स में मिल रहे हैं ड्यूल फ्रंट एयरबैग
इस लिस्ट में टाटा टिगोर पांचवें स्थान पर है। इसे एडल्ट सेफ्टी के लिए चार स्टार और चाइल्ड सेफ्टी के लिए तीन स्टार मिले है।
टाटा टिगोर के सभी वेरिएंट्स में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), EBD, कार्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, लोड लिमिटेड और प्री-टेंशनर फ्रंट सीटबेल्ट जैसे फीचर स्टैंडर्ड मिलते हैं।
साथ ही इसमें 1.2 लीटर 3-सिलेंडर BS6 पेट्रोल इंजन दिया गया है।
टाटा टिगोर की कीमत 5.49 लाख रुपये से शुरू होती है।
जानकारी
इन कारों को भी मिली है लिस्ट में जगह
इस लिस्ट में टाटा टियागो, फॉक्सवेगन पोलो, रेनो ट्राइबर, महिंद्रा मराजो और टोयोटा एटियोस को क्रमशः छठे, सातवें, आठवें, नौवें और दसवें स्थान मिले है। गौरतलब है कि इसमें केवल तीन मेड इन इंडिया कारें हैं जिन्हें अडल्ट सेफ्टी में 5-स्टार रेटिंग मिली है।