भारत में लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर कोमाकी SE, टॉप स्पीड है 85kmph
क्या है खबर?
दिल्ली स्थित इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कोमाकी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, जिसे कोमाकी SE नाम दिया गया है।
इसे कंपनी ने एक लाख रुपये से कम में उतारा है। कोमाकी का दावा है कि SE, 125cc वाले स्कूटर्स को कड़ी टक्कर देगा।
कंपनी ने इसमें एक अच्छा बैटरी पैक दिया है। इस कारण यह अच्छी रेंज देने में सक्षम है।
इसे खरीदने के इच्छुक ग्राहक इसके बारे में नीचे से पढ़ें।
डिजाइन
कैसा है लुक?
कोमाकी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को देश में चार कलर ऑप्शन्स गार्नेट रेड, डीप ब्लू, मेटालिक गोल्ड और जेट ब्लैक में उतारा है।
वहीं, अगर इसके डिजाइन की बात करें तो यह दिखने में दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स जैसा ही है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हेडलैम्प, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) लगाई गई हैं।
इसके साथ ही इसमें दोनों तरफ फॉक्स एयर वेंट्स भी लगे हुए हैं।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस है स्कूटर
इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। कोमाकी SE के फीचर्स में USB चार्जिंग पोर्ट के साथ फ्रंट ग्लव बॉक्स आदि शामिल हैं।
इसमें कई राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं। इस स्कूटर में ऑनबोर्ड सेल्फ डायग्नोसिस सिस्टम लगा है।
इसमें कलर्ड LED डिस्प्ले, इनबिल्ट ब्लूटूथ स्पीकर के साथ-साथ मल्टीमीडिया कंट्रोल स्विच और एक एंटी थेफ्ट सिस्टम के साथ रिमोट लॉकिंग सिस्टम भी है।
साथ ही यह सर्विस रिमाइंडर जैसे फीचर्स से लैस है।
जानकारी
क्या है टॉप रेंज?
कोमाकी SE में एक डिटैचेबल लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ एक 3 किलोवाट की BLDC इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है।
इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है।
एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह 95-125 किलोमीटर की दूरी तय कर पाएगा।
कंपनी ने इसे बनाते समय राइडर की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इसलिए इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और पीछे ट्विन शॉक्स के साथ डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं।
जानकारी
क्या है कीमत?
जानकारी के लिए बता दें कि कोमाकी SE को भारत में 96,000 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह एक्स शोरूम की कीमत है। इसका मुकाबला ओकिनावा iप्रेस प्लस और एम्पीयर मैग्नस प्रो जैसे स्कूटर्स से है।