अगले साल आएगी सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर चलने वाली MG की इलेक्ट्रिक कार
अच्छी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार खरीदने की इच्छा रखने वाले भारतीय ग्राहकों के लिए जल्द ही एक नया विकल्प उपलब्ध होने वाला है। ब्रिटिश वाहन निर्माता MG ने बताया कि वह 2022 में नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है। बता दें कि भारत में कल MG ने 2021 ZS इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च की है और अब अगले साल इसका नया वेरिएंट आएगा। MG ने काफी पहले ही बताया था कि वह भविष्य में अच्छी रेंज वाला नया वेरिएंट लाएगी।
कार में मिलेगा 73kWh का बैटरी पैक
अगले साल आने वाले नई MG ZS EV के नए वेरिएंट में 73kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया जाएगा। कुछ समय पहले MG ने बताया था कि ज्यादा रेंज देने वाली इस बड़े बैटरी पैक का वजन मौजूदा वेरिएंट में दी गई बैटरी पैक के समान ही होगी। कल देश में लॉन्च हुई कार 2021 ZS EV में 44.5kWh का बैटरी पैक दिया गया है और इसका वजन लगभग 340 किलोग्राम है।
कितनी होगी नई बैटरी के साथ कार की रेंज?
2022 में देश में आने वाली इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज 500 किलोमीटर होगी। वहीं, मौजूदा 2021 MG ZS EV की रेंज 419 किलोमीटर है। इसके अलावा कंपनी के अनुसार यह नई बैटरी चार्ज होने में भी कम समय लेगी। मौजूदा बैटरी पैक DC फास्ट चार्जर से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 50 मिनट का समय लेता है। वहीं, AC होम वॉल बॉक्स चार्जर से यह छह से आठ घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
कार में लगे होंगे नए एलॉय व्हील
बता दें कि विदेश में उपलब्ध पेट्रोल इंजन वाली MG ZS को भी इस साल भारत में लाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक 2022 में आने वाली ZS EV फेसलिफ्ट ZS पर आधारित हो सकती है। इसमें एक नया ग्रिल, शार्प LED हेडलैंप और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), स्पोर्टियर बम्पर, नए एलॉय व्हील्स और टेल लाइट्स लगी हुई होंगी। वहीं, कीमत की बात करें तो अभी इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं है।
कार में दिए गए ये अन्य फीचर्स
बैटरी के अलावा इस कार के अन्य फीचर्स की बात करें तो MG ZS EV में आठ इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो प्रोजेक्टर हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, एक एयर प्यूरीफायर के साथ-साथ हिल स्टार्ट आदि फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने इस कार में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रियर डिस्क ब्रेक, क्रूज कंट्रोल, छह एयरबैग्स और एक रियर पार्किंग कैमरा भी दिया है।