
महिंद्रा लेकर आई नई स्कीम, गाड़ी खरीदने के 90 दिन बाद तक दे सकेंगे पैसे
क्या है खबर?
मई महीने की सेल्स रिपोर्ट से इस बात का अंदाज लगाया जा सकता है कि कोरोना संकट की वजह से ऑटोमोबाइल सेक्टर को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।
इस बीच ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए 'ओन नाओ पे लेटर' स्कीम लेकर आई है।
इसके तहत आप महिंद्रा की गाड़ी अभी खरीद सकते हैं और 90 दिन बाद तक इसके पैसे चुका सकते हैं।
स्कीम से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए ये खबर पढ़ें।
जानकारी
कैसे काम करेगी यह स्कीम?
महिंद्रा अपने ग्राहकों को वित्तीय सुविधा और कॉन्टैक्टलेस ओनरशिप का अनुभव कराने के लिए कई स्कीम की शुरुआत कर रही है।
इनमें से एक स्कीम 'अभी खरीदो और पैसे 90 दिनों बाद दो' है। इस स्कीम में ग्राहक महिंद्रा की किसी भी गाड़ी को अभी खरीद सकते हैं और फिर 90 दिन बाद तक उसकी EMI भरना शुरू कर सकते हैं।
कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में एसेंशियल सर्विस देने वाले ग्राहकों भी इसका लाभ उठा सकते हैं।
ऑफर बेनेफिट
कम ब्याज दर के साथ महिलाओं के लिए है खास ऑफर
इस स्कीम के तहत EMI पर कैशबैक और कम ब्याज दर भी ऑफर में शामिल हैं।
जिन ग्राहकों को ऑफर के बारे में जानकारी चाहिए वो या तो डीलरशिप पर जा सकते हैं या कंपनी की ऑनलाइन वेबसाइट पर इसकी जानकारी ले सकते हैं।
इसके अलावा महिंद्रा के एक अन्य ऑफर में कंपनी महिलाओं को 100 प्रतिशत ऑनरोड फाइनेंस दे रही है। साथ ही आठ साल के लिए लोन की सुविधा भी दी जा रही है।
कोरोना का असर
मई महीने में हुई थी 56 फीसदी कम बिक्री
हाल ही जारी सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक मई महीने में महिंद्रा ने घरेलू बाजार में 8,004 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो अप्रैल की तुलना में 56 फीसदी कम है।
इसके बावजूद महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन हेड विजय नाकरा ने कहा, "हम अपने पूरे उत्पाद पोर्टफोलियो के लिए एक मजबूत विकास गति देख रहें हैं। बहुत लंबी वेटिंग टाइम होने के बावजूद थार की जबरदस्त बुकिंग हो रही है। वहीं, XUV300 को भी बहुत सफलता मिली है।"
जानकारी
भारत की सबसे सुरक्षित कार बनी है कंपनी की XUV300
NCAP द्वारा जारी भारत की सबसे सुरक्षित कारों की सूची में महिंद्रा XUV300 को सबसे पहला स्थान मिला है।
इसे एडल्ट सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार रेटिंग मिली है।
SUV300 में सेफ्टी फीचर के तौर पर एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हीटेड ORVMs, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, एयरबैग्स जैसे कई फीचर्स दिए गये हैं।
इसमें 1197cc का पेट्रोल इंजन और 1497cc का डीजल इंजन है।
इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.95 लाख रुपये से शुरू है।