फॉक्सवैगन कम्फर्टलाइन TSI AT ट्रिम हुई लॉन्च, कम कीमत में हैं बहुत से फीचर्स
क्या है खबर?
कार मेकर फॉक्सवैगन ने भारत में पोलो हैचबैक का ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ नई कम्फर्टलाइन TSI AT ट्रिम मॉडल लॉन्च किया है।
नई ट्रिम-लाइन 8.51 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर आएगी।
इसमे 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड स्ट्रैटिफाइड इंजेक्शन (TSI) पेट्रोल इंजन लगा है जो 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ मौजूद है।
कंपनी की वेबसाइट पर इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी की जा सकती है।
आइये, जानते है नई पोलो कम्फर्टलाइन TSI AT ट्रिम के बारे में।
इंटीरियर
पहले के मुकाबले मिलेंगे ज्यादा फीचर्स
नई कम्फर्टलाइन TSI में पहले के मुकाबले अतिरिक्त फीचर्स को शामिल किया गया है।
इसमें ऑटो-क्लाइमेट्रॉनिक एयर कंडिशनिंग और 17.7 सेमी का म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर हैं, जो सिर्फ इसी मॉडल में दिए गए हैं।
अन्य वेरिएंट में अभी यह फीचर्स नहीं दिया गया है। इस कारण ये अन्य वेरिएंट्स के मुकाबले और भी बेहतर बन जाती है।
ये कार फ्लैश रेड, कैंडी व्हाइट, सनसेट रेड, रिफ्लेक्स सिल्वर और कॉर्बन स्टील समेत पांच रंगों में उपलब्ध है।
इंजन
कैसा है कार का इंजन
कंपनी ने इस नए वेरिएंट में 1.0 लीटर की क्षमता का टर्बोचार्ज स्ट्रेटिफाइड इंजेक्शन (TSI) इंजन प्रयोग किया है जो 110 PS की दमदार पावर और 175 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
ये इंजन छह स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है।
फॉक्सवैगन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बाजार में 6-जनरेशन पोलो के फेसलिफ्ट वेरिएंट को पेश किया था। कुछ समय बाद इसके भारतीय बाजार में भी दस्तक देने की उम्मीद है।
फ्यूचर प्लान
MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर बनेगी पोलो की सभी कारें
फॉक्सवैगन लगातार अपने नए वेरिएंट्स को भारतीय बाजार में कोशिश कर रही है।
इसी क्रम में कंपनी अपनी नेक्स्ट-जनरेशन फॉक्सवैगन पोलो हैचबैक और फॉक्सवैगन वेंटो की नई-जनरेशन की तैयारी कर रही है।
ये दोनों ही मॉडल फॉक्सवैगन पोलो कंपनी के नए MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर बनाई जाएंगी।
बता दें कि इसी प्लेटफॉर्म पर कंपनी ने अपनी टाइगन और स्कोडा कुशक मिड-साइज़ SUV को भी बनाया है। साथ ही कंपनी ग्लोबल-स्पेक पोलो हैचबैक को अपग्रेड भी करेगी।
अपकमिंग मॉडल
जून के आखिर तक आ सकती पोलो GTI नेक्स्ट जनरेशन
कंपनी जून के आखिर तक अपनी पोलो GTI नेक्स्ट जनेरशन को लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने अपने वर्ल्ड प्रीमियर के पहले इसका फर्स्ट लुक जारी किया था।
GTI को अग्रेसिव लुक देने के लिए फ्रंट बम्पर लगाई गई है जो एक हनीकांब पैटर्न में होगी।
इसमे हॉरिजॉन्टल LED डे टाइम लाइट के ऊपर रेड लाइन दी गई है।
अभी इसकी कीमत का खुलासा होना बाकी है पर ये इसमें हाई टार्क फ्रंट-व्हील ड्राइव के साथ आ सकती है।