फोर्ड लेकर आ रही नई स्टैंड अप ड्राइविंग तकनीक, जानिए यह कैसे काम करेगी
अमेरिका की कार निर्माता कंपनी फोर्ड मोटर्स अपनी चुनिंदा गाड़ियों में जल्द ही एक नई स्टैंड अप ड्राइविंग तकनीक जोड़ने की योजना बना रही है। इसकी मदद से गाड़ी को खड़े होकर चलाया जा सकेगा। कंपनी ने इसके लिए पेटेंट भी फाइल कर दिया है। कंपनी द्वारा फाइल पेटेंट में फोर्ड ब्रोंको को इस तकनीक के साथ देखा जा सकता है। इस वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कंपनी इस तकनीक को सबसे पहले ब्रोंको SUV में शामिल करेगी।
कैसे काम करेगी स्टैंड अप ड्राइविंग तकनीक?
स्टैंड अप ड्राइविंग तकनीक के लिए गाड़ी के विंडस्क्रीन पर 2 फोल्ड और कई सेंसर्स जोड़े जाएंगे, जिनकी मदद से गाड़ी को बिना स्टेयरिंग व्हील भी कंट्रोल किया जा सकेगा। कंपनी इन फोल्ड कंट्रोल को चालकों की सुविधा के अनुसार अलग-अलग जगह लगा सकती है। ऑफ-रोडिंग के दौरान बेहतर विजिबिलिटी के लिए कंपनी इस तकनीक पर काम कर रही है। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि इसे कब तक गाड़ियों में जोड़ा जाएगा।
फोर्ड ब्रोंको में क्यों इस्तेमाल हो रही यह तकनीक?
फोर्ड ब्रोंको एक ओपन रूफ-टॉप कार है और वजह से नई स्टैंड अप ड्राइविंग तकनीक को इसमें आसानी से जोड़ा जा सकता है। इसके बाद फोल्ड की मदद से ब्रोंको की दिशा को कंट्रोल किया जाएगा। वहीं इसके ब्रेक और एक्सेलेरेटर को किसी सामान्य गाड़ी की तरह पैर से ही कंट्रोल किया जाएगा। हालांकि, यह तकनीक ब्रोंको में कब तक जोड़ी जाएगी इस बारे में कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
इलेक्ट्रिक फोर्ड ब्रोंको पर चल रहा काम
फोर्ड इस समय मिनी ब्रोंको इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है और इस वजह से अनुमान है कि कंपनी नई स्टैंड अप ड्राइविंग तकनीक को इस गाड़ी में जोड़ सकती है। इस गाड़ी को फॉक्सवैगन के मॉड्यूलर MEB प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें 60kWh या 80kWh की बैटरी पैक से जुड़े सिंगल-मोटर या डुअल-मोटर सेटअप का इस्तेमाल किया जा सकता है। फुल चार्ज में यह गाड़ी करीब 400 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगी।
फोर्ड ब्रोंको इलेक्ट्रिक में मिलेगा 5-सीटर केबिन
फोर्ड मिनी ब्रोंको में आरामदायक 5-सीटर केबिन दिया जा सकता है, जिसमें प्रीमियम सॉफ्ट-टच एलीमेंट के साथ अलग दिखने वाला ब्लैक डैशबोर्ड, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और नए कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की उम्मीद है। केबिन के अंदर राइडिंग मोड्स सहित कई ऑफ-रोडर फ्रेंडली फीचर्स भी मिलेंगे। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें मल्टीपल एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिए जाने की संभावना है।
क्या होगी फोर्ड ब्रोंको की कीमत?
भारत में फोर्ड ब्रोंको की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
भारत में CBU रूट से आ सकती है यह गाड़ी
भारत में फोर्ड कंपनी अपनी कारों का उत्पादन बंद कर चुकी है, लेकिन देश में इसकी कारों की बिक्री अभी भी जारी है। कंपनी अपनी फोर्ड मिनी ब्रोंको इलेक्ट्रिक को CBU रूट के जरिये भारत में लेकर आ सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे सबसे पहले वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि भारत से अपना कारोबार समेटने के बाद कंपनी लंबे समय से यहां कोई नई कार लेकर नहीं आई है।