ओला S1 एयर और S1 के 2 वेरिएंट बंद, जानिए ग्राहकों को क्या मिलेगा विकल्प
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ओला इलेक्ट्रिक ने S1 और S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर के 2kWh और 4kWh वेरिएंट बंद कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि इन वेरिएंट्स की अप्रत्याशित मांग के कारण कंपनी इन्हें नहीं बेचेगी। अब EV निर्माता इन स्कूटर्स के 3kWh बैटरी पैक मॉडल को प्राथमिकता देगी। वहीं कंपनी 2kWh और 4kWh वेरिएंट की बुकिंग करा चुके ग्राहकों को इन्हें रद्द करने के साथ 3kWh ट्रिम को शुरुआती कीमत पर खरीदने का विकल्प देगी।
कंपनी दे रही बैटरी-ओनली एक्सटेंडेड वारंटी
ओला अपने स्कूटर्स के दोनों वेरिएंट्स की बुकिंग रद्द करने पूरी टोकन राशि वापस करने के अलावा दूसरा वेरिएंट खरीदने पर अतिरिक्त राशि का भुगतान भी करेगी। साथ ही दूसरा स्कूटर खरीदने पर 6,999 रुपये की बैटरी-ओनली एक्सटेंडेड वारंटी भी दे रही है। वर्तमान में S1 एयर की कीमत 1.09 लाख रुपये है, जबकि S1 और S1 प्रो की कीमत क्रमश: 1.29 लाख रुपये और 1.39 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, सब्सिडी सहित) है।